रिपोर्टर बने

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी की धूम* 

*एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी की धूम*

-एमबीबीएस समोसा शाप,कृष्णा स्वीट्स,स्टूडेंट्स फास्ट फूड सेंटर और विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा।

 

—-बृहस्पतिवार को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में छात्र-छात्राओं का जज्बा देखते ही बन रहा था।आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी के जरिए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।मेले में आकर्षण का केंद्र छात्र छात्राओं के सजाए स्टाल रहे। कहीं एमबीबीएस समोसा शाप,कहीं कृष्णा स्वीट्स तो कहीं स्टूडेंट फास्ट फूड के नाम से स्टाल सजे थे।वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में मानव अंगों,मशीन,पर्यावरण और अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित प्रयोग का छात्रों ने बेहतर ढंग से प्रदर्शन किया।

बतौर मुख्य अतिथि मेले का उद्घाटन करने पहुचे पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,सह प्रबंधक मनोज पांडेय के साथ बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।इसके बाद मेले का निरीक्षण करने के दौरान फास्ट फूड और अन्य व्यंजनों से सजे स्टाल का जायजा लिया।छात्रों ने अपनी बेबाक शैली के जरिए अतिथियों को अपना उत्पाद खरीदने पर मजबूर कर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न आविष्कारों के प्रदर्शन के साथ मानव शरीर की संरचना और अंगों के बारे में भी जानकारी साझा करने वाली तस्वीरें उकेरी गई थी।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी मे छात्रों की प्रतिभाएं साफ दिखीं।अपने उत्पादों को बेचने की कला छात्रों की बेहद रोचक रही। स्कूलों में ऐसे आयोजनो से छात्रों में आगे और भी बेहतर करने की ललक पैदा होती है।मेले में छात्रो के मार्केटिंग और ब्रांडिग का तरीका बेहद सराहनीय रहा।एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बेहतर आयोजन के लिए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मनिर्भर बनने का जज्बा पैदा होता है।सह प्रबंधक मनोज पांडेय ने मेले के शानदार आयोजन के लिए शिक्षकों को बधाई दी।कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चन्द्र यादव ने किया।पूर्व विधायक ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ बनी रंगोली देखी और साथ में फोटो भी खिंचवाई। इस मौके पर प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी,प्रेम प्रकाश पांडेय,कृष्णा मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

  • Related Posts

    वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र दूबे ने सौम्या पूजा भंडार का किया भव्य उद्घाटन

    नाथनगर चौराहे पर धार्मिक आस्थाओं का केंद्र बना सौम्या पूजा भंडार*   *एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी विविध पूजन सामग्री* संतकबीरनगर।जनपद के नाथनगर बाजार बडौदा यू०पी० बैंक के…

    एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डा राधाकृष्णन को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

      – बिना गुरु का सम्मान किए सफलता की बुलंदी पर नहीं पहुंच सकता शिष्य- राकेश चतुर्वेदी – नौनिहालों ने गुरुओं के प्रति दिखाया सम्मान का भाव, केक काटकर भेंट…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com