बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य
पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई गई थी। इसके अतिरिक्त 40 बसें रिजर्व में थी। दोनों स्थानों पर एक दिन पूर्व ही बसें खड़ी हो गई। इसके बाद भी परीक्षार्थी सफर करने के लिए नहीं आए।
शनिवार व रविवार को पीईटी की परीक्षा थी। इसके लिए बहराइच व श्रावस्ती के छात्रों के लिए गोंडा व लखीमपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आवागमन के लिए परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए मुख्यालय से विशेष बसों का संचालन करने का आदेश था। इस आदेश के बाद बहराइच में 10 व श्रावस्ती के भिनगा में पांच बसों को एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार शाम को ही परिवहन डिपो बहराइच से भेज दिया गया था। यहां रविवार तक परीक्षार्थियों का इंतजार किया गया, लेकिन कोई भी परीक्षार्थी नहीं आया। केवल सामान्य यात्री के भरोसे ही बसें । इस संबंध में एआरएम बहराइच ज्ञानचंद ने बताया की हमारी तैयारी पूरी थी, लेकिन परीक्षार्थी ही नहीं आए।