
– बिना गुरु का सम्मान किए सफलता की बुलंदी पर नहीं पहुंच सकता शिष्य- राकेश चतुर्वेदी
– नौनिहालों ने गुरुओं के प्रति दिखाया सम्मान का भाव, केक काटकर भेंट किया उपहार
खलीलाबाद टाइम्स (संतकबीर नगर)
रिपोर्ट-अनूप उपाध्याय
उत्साह, स्नेह और सम्मान की मिश्रित फिजाओं के परिवेश से आच्छादित दक्षिणांचल का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी शुक्रवार को कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा था। नौनिहालों के भाव और उनकी वाणी से अपने टीचर्स के प्रति सम्मान परिलक्षित हो रहा था। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य देव गोस्वामी, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने सभी शिक्षकों का ऐतिहासिक अभिनंदन करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दिया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में सबसे बड़ा और सम्मानित रिश्ता गुरु शिष्य का होता है। बिना गुरु का सम्मान किए शिष्य सफलता की बुलंदी पर नही पहुंच सकता है। संस्थान के नौनिहालों के सम्मान से अभिभूत श्री चतुर्वेदी ने शिक्षक दिवस के ऐतिहासिक पर्व पर उन्हे अपने लक्ष्य को हासिल करने की शपथ दिलाई। शिक्षकों से भी छात्र छात्राओं के प्रति समर्पित होकर उनके कैरियर को शिखर पर पहुंचाने की अपील किया। असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि गुरु और शिष्य दोनो के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। दोनो को एक दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। तभी आज के दिन की पवित्रता कायम रहेगी। पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने नौनिहालों में अपने टीचर्स के प्रति दिखी सम्मान की भावना को समाज के लिए बेहतर संकेत बताया। इससे पहले मां सरस्वती की आराधना और संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि देने के बाद देश विदेश में सच्चे गुरु की प्रतिमूर्ति पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें याद किया गया। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने सहायक प्रबंधक मनोज पांडेय और अन्य शिक्षकों के साथ डा कृष्णन के जन्मदिन का केक काटा। बाद में क्लासवार छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए केक को शिक्षकों के साथ काट कर एमडी ने नौनिहालों का हौसला बढ़ाया। छात्र छात्राओं ने अपने गुरु जनों को उपहार प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान एसएन शुक्ला, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, दिग्विजय यादव, अर्जुन प्रसाद सहित सभी टीचर्स मौजूद रहे।