
ब्यूरो रिपोर्टर/अशोक सागर
गोंडा । स्टेट प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश NCCHWO गंगेश सिंह ने करनैलगंज स्थित ग्राम पंचायत उल्लहा में अस्थाई गौ सेवा केंद्र का गौ रक्षा प्रमुख और प्रखंड संयोजक बजरंगदल शर्मेंद्र के साथ किया औचक निरीक्षण मौके पर मृत गोवंशो और भुखमरी के शिकार से मर रहे बेजुबानों की दयनीय स्थिति देख कर गंगेश सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान और सेक्रेट्री तथा अंडरटेकर एवं संबंधित डॉक्टर्स को शक्त लहजे में हिदायत भी दी कि बेजुबानों के साथ क्रूरता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने योग्य है संबंधित जिम्मेदारों से जवाब मांगा जाएगा तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थिति न सुधरने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली और कहा कि एक ग्राम भी भूषा और चोकर नहीं है कई दिनों से 127 बेजुबान सिर्फ पानी पी कर जिंदा हैं जिनमें से भूख न बर्दाश्त होने की स्थिति में 3 मवेशियों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। गंगेश ने कहा कि गाय हम सभी सनातनी की मां हैं हम उन्हें इस हाल में कतई नहीं देख सकते और लोगों से अपील की कि बेजुबानों की मदद के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।