
*डाक्टर और बजरंग बली के हाथो में मथुरा की कमान” अपराधियों का ठीक से अब होगा इलाज*
*डॉ अरविन्द कुमार बने मथुरा में एसपी सिटी, बजरंगबली को नया एसपी सुरक्षा बनाया गया*
_______________________________
गोपाल चतुर्वेद
मथुरा।
_______________________________
मथुरा। शासन ने जिले में दो पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। करीब तीन वर्षों तक तैनात रहे एसपी सिटी एमपी सिंह को एसपी पश्चिमी के पद पर हरदोई स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर कन्नौज के एएसपी डॉ अरविन्द कुमार को मथुरा का एसपी सिटी बनाया गया है।एसपी सुरक्षा आनंद कुमार का तबादला अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के पद पर किया गया है। उनके स्थान पर बुलंदशहर के एसपी देहात बजरंगबली को नया एसपी सुरक्षा बनाया गया है।