
*ब्लैकमेलिग का शिकार हुई दसवीं की छात्रा छत से कूद कर दी जान*
_______________________________
गोपाल चतुर्वेदी
मथुरा।
_______________________________
मथुरा। मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में 10वीं की एक छात्रा से पहले एक कैफे में छेड़छाड़ की गई, इसके बाद उसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो बनाने वाले युवक छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे।
कई दिनों तक ऐसा होने पर परेशान होकर छात्रा ने घर की छत से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
दसवीं की छात्रा दो दिन पहले अपनी सहेलियों के साथ स्कूल न जाकर एक कैफे में गई थी। यहां एक युवक ने उससे छेड़छाड़ की। कैफे में मौजूद युवक के दो अन्य साथियों ने छेड़छाड़ का वीडियो बना लिया। इसके बाद युवकों ने छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। उससे मिलने का दबाव बनाने लगे। इसे लेकर छात्रा परेशान हो गई। उसने अपने स्वजन को भी इसकी जानकारी नहीं दी। परेशान होकर छात्रा ने शुक्रवार सुबह घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसके पैर में गंभीर चोट आई।स्वजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन ने उससे पूछताछ की, तो छात्रा ने पूरी घटना बताई। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें पकड़ा जाएगा।