
*आधुनिकता की होड़ में मैरिज होम का बड़ता क्रेज बन रहा चोरों का अड्डा*
_________________________
जिला सम्वाददाता
मथुरा
_________________________
आधुनिकता की होड़ में आज हर कोई शामिल होना चाहता है अपने छोटे छोटे कार्यक्रम भी मैरिज होम में सुगमता से करने के लिए भागता है पर यह सुगमता चोरों के लिऐ लाभदायक होती जा रही हैं बढ़ी आसानी से भीड़ में शामिल हो अंदर घुस जाते है पता ही नही चलता रिश्तेदार हैं या मैरिज होम का स्टाफ और आसानी से मौके का फायदा उठाकर माल साफ कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला आज संज्ञान में आया मथुरा के थाना हाइवे छेत्र के अंतर्गत जयदेवी सेवा सदन में दिनांक दो दिसंबर को तेज सिंह ठाकुर निवासी सतोहा के पुत्र की लगन सगाई उत्सव हुआ जहा लगन सगाई उत्सव में मिली दान की रकम के करीब छः लाख रुपए और तीन सोने की अंगूठी रखे बैग को पार कर दिया । जिसकी जानकारी तेज सिंह को करीब आठ बजे कार्यक्रम के बीच में लगी तो बैग को सारे मैरिज होम में तलाश किया गया पर नही मिल सका मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक करने पर एक संदिग्ध नजर आया जो अपने आप को मैरिज होम में लगे कैमरे से बचते हुए निकलता दिखाई दिया आस पास के भी सीसीटीवी फुटेज को खगाला गया जिसमे वह संदिग्ध निकलता दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल 112 पर डायल कर पुलिस विभाग को दी गई। और थाना हाइवे पहुंच कर लिखित तहरीर भी थाने में जमा करा दी गई। पुलिस विभाग द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नही लिया गया । मामला एक पत्रकार का होने के कारण आज जिले के कुछ पत्रकारों द्वारा एसएसपी मथुरा से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया जिसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।