
संरक्षित स्मारकों में शामिल होने पर अक्रूर मंदिर का प्राथमिकता से विकास होगा : ठा. जयवीर
—————————————
गोपाल चतुर्वेदी
मथुरा I
—————————————-
मथुरा I । वृंदावन के श्री अक्रूर जी मंदिर को संरक्षित स्मारकों में शामिल किये जाने से वार्ष्णेय समाज में ख़ुशी का महौल बना हुआ है इस संबंध में अक्रूर रथ यात्रा महोत्सव समिति का एक प्रतिनधि मंडल प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह से उनके आवास पर मिला। प्रतिनधि मंडल का नेतत्व कर रहे अमित वार्ष्णेय ने मंत्री को आभार पत्र देते हुए उनसे अक्रूर मंदिर के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की।
पत्र में कहा है कि वार्ष्णेय समाज के कुलभूषण श्री अकुर जी महाराज के मंदिर को संरक्षित स्मारक में शामिल करने पर वार्ष्णेय समाज योगी सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते है। मंत्री ने कहा जल्द से जल्द अक्रूर मंदिर इलाके का विकास कार्यों के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी और वहां का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। मंत्री को दिए गए एक ज्ञापन में मांग की है कि वात्सल्य गांव के सामने से अक्रूर मंदिर के आगे तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य कराया जाए जिससे कि पानी की निकासी हो सके।
इसके अलावा वात्सल्य गांव के सामने अक्रूर मंदिर के आगे तक 40 मीटर रोड का निर्माण कराया जाए जिससे कि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। जिस तरीके से बांके बिहारी मंदिर एवं अन्य जगहों पर फ़साद लाइटिंग व्यवस्था की गई है वह व्यवस्था अक्रूर मंदिर पर भी की जाए।
वात्सल्य ग्राम से अक्रूर मंदिर तक रोड के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाकर अंधेरे को दूर किया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता महामंत्री ऋषि गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील वार्ष्णेय एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भगत सिंह चौधरी मौजूद रहे।