रिपोर्टर बने

डीएम ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्र बनते हुए क्षय रोगियो को गोद लेकर उपचार/देखभाल करने का दिया निर्देश।

डीएम ने जनपद के जनप्रतिनिधिगणों से निःक्षय मित्र बनकर प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान में सहयोग की किया अपील।

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्र बनते हुए क्षय रोगियों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिनांक 09 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया है जिसे जन आन्दोलन के रूप में लागू किया गया है। उक्त के संबंध में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के अन्तर्गत जनपद के अधिकांश ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किये जाने हेतु ग्राम पंचायत के समस्त क्षय रोगियों को गोद लिया जाना आवश्यक है। इसके अन्तर्गत निःक्षय-20 एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमें टी०बी० से ग्रसित व्यक्तियों के लिए सामुदायिक सहयोग किया जा सकेगा।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जनपद तथा ब्लाक के को-आपरेटिव सोसाइटी, कार्पाेरेट सेक्टर, जन प्रतिनिधि, एन0जी0ओ0/संस्थाये, राजनीतिक पार्टियां, व्यक्तिगत एवं सहयोगी संस्थायें निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहायता (पोषण सहायता, रोगी की जाँच में सहायता रोगी को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाना, अतिरिक्त पोषण सप्लीमेन्ट दिलाना) देकर उपचार परिणाम को सुधारने की अपील किया है। निःक्षय मित्र द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों को अपने स्रोतों से पौष्टिक आहार न्यूनतम 06 माह अथवा उपचार अवधि के पूर्ण होने तक (जो भी बाद में हो) प्रत्येक माह मूंगफली 01 किलो0, गुड 01 किलो0, भुना चना 01 किलो0, सत्तू 01 किलो0, तिल/गजक 01 किलो0 एवं अन्य न्यूट्रिशनल सप्लीमेन्ट 01 किग्रा0 (यथा हार्लिक्स, बार्नबीटा, कॉम्पलान आदि) उपलब्ध कराया जाना है।
निक्षय मित्र बनने के लिए पंजीकरण कराने हेतु निक्षय लिंक-https://communitysupport.nikshay.in है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वयं तथा अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य/अध्यापक गण को निःक्षय मित्र बनाते हुए समस्त अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य तथा अध्यापक के माध्यम से क्षय रोगियों को गोद लेकर उपरोक्तानुसार पोषण सामग्री वितरित करायें। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी, संत कबीर नगर डा0 एस0डी0 ओझा के मोबाइल नं0 9450475660 तथा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत पी0पी0एम0 श्रीमती कविता पाठक के मोबाइल नं0 7905763160 व निक्षय मित्र पंजीकरण हेतु सुनील त्रिपाठी डी0ई0ओ0 के मोबाइल न0 7398752106 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

  • Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com