
नसरुद्दीन पुत्र गुलाम रसूल निवासी मो0 अंसार टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर बावत दिनांक 07.01.2025 की रात्रि करीब 10 बजे 1. प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 राजबलि सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद 2. दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी परसा झकरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा जान मारने की नीयत से वादी व वादी के भाई के उपर फायरिंग करने तथा 3. सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिवाजी सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा उक्त घटना में सहयोग करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया । जिसके उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 021/2025 धारा 49, 351(3), 109(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह* के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 021/2025 धारा 49, 351(3), 109(1) बीएनएस में नामजद अभियुक्तगण 1. प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 राजबलि सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 2. दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी परसा झकरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर 3. सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिवाजी सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को समय माता मन्दिर पिज्जा गली रोड के निकट स्थित मस्जिद के पास से 01 अदद नाजायज पिस्टल, 05 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 अदद होण्डा साईन (रजि0 नं0 UP53 DJ 1758) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 021/2025 धारा 49, 351(3), 109(1) बीएनएस में सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर धारा 326(1), 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 राजबलि सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2. दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी परसा झकरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
3. सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह पुत्र शिवाजी सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
01- 01 अदद नाजायज पिस्टल ।
02- 05 अदद खोखा कारतूस ।
06- घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन (रजि0 नं0 UP53 DJ 1758) ।
*पूछताछ विवरणः-*
पूछताछ पर अभि0 प्रेम प्रकाश सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैने चन्दन सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी अतरौला जनपद संतकबीरनगर से यह पिस्टल प्राप्त किया था कुछ समय पहले मेरा, राणा व दुर्गेश पाल का नसिरुद्दीन व खुर्शीद से कुछ विवाद हो गया था । दिनाँक 07.01.2025 को मैनें दुर्गेश पाल के साथ ढाबे पर खाना खाया व दारु पिये, उसी समय राणा सिंह ने हमारे पर काल किया उसी के बहकावे में आकर मैं दुर्गेश पाल के साथ मोटर साईकिल होण्डा साईन (रजि0 नं0 UP53 DJ 1758) से गोश्त मण्डी पहुँचा जहाँ खुर्शीद का मुहबोला भाई नसरुद्दीन गोश्त मण्डी के पास मिला जिसके उपर हमने फायर कर दिया, उसके बाद मैं व दुर्गेश पाल खुर्शीद के दुकान पर गये और उसकी दुकान में आग लगा दी ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
उ0नि0 श्री ललितकान्त यादव, का0 सुनील पाल, का0 सतेन्द्र यादव, का0 रंजन कुमार, का0 आदित्य सिंह ।
*प्रेमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 राजबलि सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।*
1. मु0अ0सं0 460/2017 धारा 3(1)घ,3(1)ध SC/ST, 323,504 IPC थाना कोतवाली खलीलाबाद
2. मु0अ0सं0 177/2019 धारा घ,3(1)ध SC/ST,323,504, 3(1) IPC थाना कोतवाली खलीलाबाद
3. मु0अ0 स0 402/2019 धारा3(1)घ,3(1)ध SC/ST, 323,504 IPC थाना कोतवाली खलीलाबाद
4. मु0अ0 स0 697/2019 धारा 302,34 IPC थाना कोतवाली खलीलाबाद
5. मु0अ0 स0 699/2019 धारा 25,3 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद ।
*दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी परसा झकरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।*
1. मु0अ0सं0 49/2022 धारा 147,302,34 IPC थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर।
सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह पुत्र शिवाजी सिंह निवासी उनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।*
1. मु0अ0सं0 460/2017 धारा 3(1)(w)(i)SC/ST , 323,504 IPC थाना कोतवाली खलीलाबाद ।
2. मु0अ0सं0 460/2017 धारा 3(1)घ,3(1)ध SC/ST, 323,504 IPC थाना कोतवाली खलीलाबाद
3. मु0अ0सं0 530/2024 धारा 109(1),352 BNS थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।