
*सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम*।
*सूर्या स्कूल के छात्र-छात्राओं ने,विशेषज्ञ अध्यापकों से सीखा बोर्ड परीक्षा में सफलता का गुरुमंत्र*
*बोर्ड परीक्षा आप के तैयारियों को परखने का है पर्व, चुनौतियों का डट कर सामना करें छात्र-छात्राएं – डा पुर्णेश नारायण सिंह*
*अपनी तैयारियों और आत्मविश्वास की बदौलत बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में विद्यालय का नाम करेंगे ऊंचा सूर्या के छात्र- डा उदय प्रताप चतुर्वेदी*
*संतकबीरनगर*। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में गुरुवार को “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करते हुए सूर्या परिवार ने नौनिहालों को परीक्षा की तैयारियों के तरीके और सफलता का परचम फहराने के गुरुमंत्र से नौनिहालों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान जहां विद्यालय प्रबंध तंत्र के साथ शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की लिए छात्र-छात्राओं को गुरु मंत्र दिए वही विद्यालय परिवार ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बिना डरे हौसलों के साथ परीक्षा कार्यक्रम में बैठने की सलाह दिया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का फूलमाला पहनाते हुए छात्र-छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। विदित है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर अभी से ही छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए सूर्या एकेडमी में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरालाल पीजी कॉलेज के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा पूर्णेश नारायण सिंह ने सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि परीक्षा नौनिहालों की तैयारियों को परखने का पर्व होता है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं पूरे मनोयोग के साथ अपनी तैयारियां करके परीक्षा की चुनौती का डट कर सामना करें। मनोयोग से की गई तैयारी के भरोसे ही आप सफलता का परचम फहरा सकते हैं। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नौनिहालों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि निष्ठा और ईमानदारी से आप ने अपने सेलबस को तैयार किया है तो बोर्ड परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा हर चुनौती को दूर करके आप सफलता की बुलंदी पर विराजमान होंगे। डा चतुर्वेदी ने बच्चों को अपनी तैयारियों पर विश्वास बनाते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रश्नपत्र हल करना होगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालय परिवार लगातार तत्पर रहा है। बोर्ड परीक्षा जल्द ही होने वाला है, जिसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं बिना डरे हुए परीक्षा दें और अपना भविष्य उज्जवल करें। छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान क्या कुछ करना है उसको लेकर विद्यालय के शिक्षक लगातार छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, सीपी श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।