रिपोर्टर बने

AAP सरकार की DJB ने भी केजरीवाल को बताया झूठा, कहा था- हरियाणा ने दिल्ली को जहरीला पानी सप्लाई किया: ECI ने माँगा जवाब, CM नायब सिंह सैनी बोले- मानहानि का केस करेंगे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक केजरीवाल ने हरियाणा पर दिल्ली आने वाले पानी को जहरीला बनाने का आरोप लगाया था। दिल्ली जल बोर्ड ने ही उनके इन आरोपों को नकार दिया है। DJB ने कहा है कि केजरीवाल का बयान से तथ्यों से परे और भ्रामक है।

DJB ने कहा है कि ऐसे आरोपों से दिल्ली शहरियों में डर पैदा होता है। वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले में हरियाणा सरकार से जवाब माँगा है। वहीं हरियाणा सरकार इस मामले में अब केजरीवाल पर मानहानि का केस करेगी।

दिल्ली जल बोर्ड की मुखिया शिल्पा शिंदे ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को एक पत्र जारी करके केजरीवाल के बयान का खंडन किया है। शिल्पा शिंदे ने कहा, “ये बयान तथ्यात्मक रूप से गलत, निराधार और भ्रामक हैं। सच तो यह है कि DJB नियमित रूप से आने वाले पानी की गुणवत्ता की निगरानी करता है और विभिन्न मापदंडों के आधार पर आपूर्ति को नियंत्रित करता है।”

DJB ने बताया, “हर सर्दियों के मौसम में, अक्टूबर से फरवरी के दौरान यमुना नदी में अमोनिया बढ़ जाती है। DJB वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 1 PPM तक अमोनिया का ट्रीटमेंट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है… दिल्ली सब ब्रांच से मिले अमोनिया वाले पानी को सही करके 2 से 2.5 PPM तक के अमोनिया का भी जल उपचार संयंत्रों में उपचार किया जा रहा है।”

पत्र में कहा गया है कि अमोनिया का स्तर वजीराबाद नहर में जल्द ही घट जाएगा जिसके बाद सप्लाई सही हो जाएगी। जल बोर्ड ने बताया है कि ऐसा पहले भी लम्बे समय से होता है। केजरीवाल के इस बयान को DJB ने दिल्ली के निवासियों में डर पैदा करने वाला बताया है। DJB ने इस मामले को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा है।

वहीं इस मामले में AAP प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर हरियाणा सरकार से जवाब माँगा है। यह जवाब उसे मंगलवार (28 जनवरी, 2025) तक देना होगा। वहीं हरियाणा सरकार ने अब केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोंकने का ऐलान किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि वह इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे और मानहानि का मुकदमा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उस मिट्टी का अपमान किया जिसमें वह स्वयं पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगा भाग जाना केजरीवाल की आदत है।

केजरीवाल ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को आरोप लगाया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिलाकर भेज रही है। उन्होंने कहा था कि यदि यह पानी दिल्ली में होता तो बड़े स्तर पर लोग मरते और ‘नरसंहार‘ होता।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com