रिपोर्टर बने

मण्डलायुक्त द्वारा कबीर मगहर महोत्सव का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया भव्य शुभारम्भ।

मंडलायुक्त ने कबीर मगहर महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के सहयोग से महोत्सव के भव्य एवं आकर्षक आयोजन पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं, संत कबीर दास जी के विचार एवं जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने हेतु लोगों को किया जागरूक।

मण्डलायुक्त एवं डी0आई0जी0 द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी/स्टालों का किया गया अवलोकन।

जनपद में महान सूफी संत, कवि एवं समाज सुधारक संत कबीर दास जी की परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा मगहर में 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 07 दिवसीय कबीर मगहर महोत्सव का शुभारम्भ मण्डलायुक्त, बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सदगुरू कबीर साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संत कबीर साहेब के समाधि एवं मजार पर पूजा अर्चना करने के पश्चात फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करते हुए किया।
कबीर मगहर महोत्सव के उद्घाटन के बाद अधिकारियों द्वारा मा0 अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना, गणेश वन्दना के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कबीर चौरा के महन्त विचार दास जी, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने कबीर मगहर महोत्सव के सुव्यवस्थित एंव गरिमामयी शुरूआत पर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जीवन को उत्साह पूर्ण एवं खुशहाल बनाने में कबीर साहब की सोच एवं कृतियों को रेखाकिंत किया तथा सकुशल संचालन हेतु सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कबीर मगहर महोत्सव में जनपद के विभिन्न विभागों जैसे- बेसिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, बाल विकास पुष्टाहार सहित अन्य विभागों द्वारा अपने योजनाओं एवं उत्पादों आदि के प्रचार-प्रसार करने एवं आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य प्रदर्शनी लगाया गया है। जिसका मण्डलायुक्त एवं डीआईजी द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष अनवरी बेगम, नुरूज्जमा अंसारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर/सचिव कबीर मगहर महोत्सव शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित नगर पालिका/नगर पंचायत मगहर के सभासदगण, सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र/छात्रांए एवं कलाकार व सम्मानित जनता आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com