रिपोर्टर बने

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘बेचारी महिला’ कहकर इतराती दिखीं सोनिया गाँधी: बयान सुन BJP भड़की, उठाई माफी की माँग; पप्पू यादव ने भी ‘शीर्ष’ का किया अपमान

बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कॉन्ग्रेस की नेता सोनिया गाँधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बेचारी महिला (Poor Lady) कहकर उन पर तंस कसा है। वहीं, बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद एवं कॉन्ग्रेस नेता पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है। पप्पू ने राष्ट्रपति को एक स्टाम्प बताते हुए कहा कि उनका काम बस किसी का लव लेटर पढ़ना है।

दरअसल, 31 जनवरी को संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण पढ़ा। इसको लेकर विपक्ष ने उन पर हमला किया। जब मीडिया ने इसको लेकर कॉन्ग्रेस नेता सोनिया गाँधी से उनकी प्रतिक्रिया माँगी तो उन्होंने कहा, “भाषण के अंत तक राष्ट्रपति काफी थक गई थीं। वो बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं। पुअर लेडी (बेचारी महिला)।”

वहीं, राहुल गाँधी ने इस अधिक प्रतिक्रिया देने के बजाया सिर्फ ‘बोरिंग’ कहा। जब कॉन्ग्रेस नेता पप्पू यादव से इस पर प्रतिक्रिया माँगी गई तो उन्होंने महिला राष्ट्रपति को लेकर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। पप्पू यादव ने कहा, “जो राष्ट्रपति हैं, वो तो स्टांप हैं। किसी का लव लेटर पढ़ना है उनको।” पप्पू यादव ने आगे कहा कि राष्ट्रपति गाय हैं, उन्हें जो प्रेम पत्र दिया गया है, उसे वो पढ़ रही हैं।

#WATCH | Delhi | Independent MP from Purnea Pappu Yadav says, "The President is like a stamp. She just has to read a love letter…" pic.twitter.com/vrveOtpx9v— ANI (@ANI) January 31, 2025

सोनिया गाँधी की टिप्पणी को भाजपा ने अपमानजनक टिप्पणी बताते हुए माफी की माँग की है। भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, “सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी जैसे नेताओं को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, खासकर राष्ट्रपति पर। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी परिवार से हैं और अब वह हमारे देश की नंबर एक नागरिक हैं। यह बात कॉन्ग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रही है।”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “राष्ट्रपति का ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ था। कॉन्ग्रेस सांसद सोनिया गाँधी और उनके बेटे एवं विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?” भाजपा सांसद संबित पात्रा ने भी सोनिया गाँधी की आलोचना की है।

दरअसल, संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार वूमेन लेड डेवलपमेंट और महिलाओं के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनाने में विशवास रखती। उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ और ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक’ जैसे कानूनों के लिए सरकार की सराहना की।

  • Related Posts

    पेपरलेस होगी जनगणना, जाति के आँकड़े भी किए जाएँगे इकट्ठा, घर से लेकर रोजगार तक हर डिटेल होगी दर्ज: जानिए कौन से नए सवाल पूछे जाएँगे, कितनी लंबी होगी प्रक्रिया

    भारत के इतिहास में पहली बार 2027 की जनगणना डिजिटल तरीके से होने जा रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन 16 जून 2025 को जारी किया गया ।…

    ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों की

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नई आरक्षण सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह नई सूची राज्य की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com