गोंडा। तहसील मनकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस मौके पर 131 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें मौके पर चार का निस्तारण किया गया। ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं।
थाना छपिया के ग्राम जालेपुर निवासी राकेश कुमार सिंह ने शिकायत की कि जमीन के विवाद के मामले में विपक्षियों से मिलीभगत करके हथियागढ़ पुलिस चौकी प्रभारी ने चौकी पर बुलाकर अभद्रता करते हुए अपमानित किया। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। एसपी विनीत जायसवाल ने सीओ को मामले में जांच करने के निर्देश दिए। भिटौरा उपाध्याय पुरवा निवासी घनश्याम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से पन्नी लगाकर परिवार सहित निवास करता है, प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। डीएम ने बीडीओ को आवास दिलाने का निर्देश दिया।
ग्राम समसापुर निवासी डीके पांडेय ने शिकायत की कि ग्राम अमवामाफी में अपने बैनामे की भूमि पर मकान बनाना चाहते हैं। विपक्षी महिलाओं के साथ आकर विवाद करने लगते हैं। एसपी ने कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना छपिया के ग्राम पिपरा खुर्द की मनमती ने शिकायत की कि उसकी भूमि पर जामुन का एक पेड़ लगा हुआ था जिसे गांव के ही पिंटू ने काट कर गिरा दिया है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
ग्राम किशुनदास निवासी अमित कुमार उपाध्याय ने आरोप लगाया कि वह बेटे अभिजीत आरोही के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लाॅक पर गए तो सचिव ने रिश्वत मांगी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि तत्काल जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाए तथा आरोपी सचिव के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। इस मौके पर बीएसए अतुल तिवारी, डीआईओएस डॉ. रामचंद्र, डीडीओ सुशील कुमार, एसडीएम यशवंत राव, तहसीलदार सत्यपाल सिंह, सीओ राजेश सिंह, बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव, कोतवाल मनोज कुमार पाठक मौजूद रहे।