
गोंडा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने इंटर काॅलेज में पढ़ने वाले कक्षा 12 के चार छात्रों के विरुद्ध छेड़खानी, अश्लीलता करने के साथ रास्ते में रोककर हाईस्कूल की छात्रा का वीडियो व फोटो बनाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर आरोपी छात्र उनकी बेटी को परेशान करते हैं।
पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा कक्षा नौ व बेटी कक्षा 10 में पढ़ती है। दोनों बच्चे एक इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। बेटी जब भी काॅलेज जाती है तो कक्षा 12 में पढ़ने वाले चार छात्र मिलकर अश्लील हरकत करते हैं। 28 जनवरी को बेटी की साइकिल रोक ली और पीछे से दो छात्रों ने वीडियो बना लिया और उसकी बेटी को धमकाने लगे। कहा, हमारी बात नहीं मानी तो हम लोग वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर डाल देंगे। आरोपी आए दिन बेटी व बेटे को परेशान करने लगे। उनकी बेटी ने लिखित शिकायत कक्षाध्यापक एवं प्रबंधक से की। शिकायत के बाद चारों छात्र उनके घर में घुस आए और पत्नी से अभद्रता करते हुए बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी। चारों छात्र परिवार के लोगों के नंबर पर कई मोबाइल नंबरों से काॅल करते हैं और खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश भी बताते हैं। ट्रूकॉलर पर लाॅरेंस बिश्नोई का नाम और फोटो भी लगा रखी है। पुलिस ने चार छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया गंभीर आरोपों में छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कराई जा रही है।