
गोंडा । पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में आयोजित साइबर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे ग्राम प्रधानों व व्यापारियों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रहरियों को कंबल वितरण व स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों का सम्मान भी हुआ। पुलिस अधीक्षक का ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित अवस्थी,अजीत सिंह,मदन मोहन पाण्डेय,रिंकू ओझा,दिवाकर शुक्ला,दिनेश कुमार आदि ने अंगवस्त्र व पृथ्वीनाथ मंदिर की प्रतिमा देकर स्वागत किया। वहीं राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में विनोद सोनी,राजेश सोनी आदि व्यापारियों ने स्मारिका व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित गोष्ठी में एसपी विनीत जायसवाल ने ग्राम प्रधानों व व्यापारियों से कहा कि आज ठगों ने ठगी के नए रीके खोज लिए हैं। इसमें डिजिटल अरेस्ट, क्रिफ्टो करेंसी व लोगों का मोबाइल नंबर व आधार आदि के जरिए छात्र, प्रोफेसर व समाज के बुद्धिजीवी लोगों को का शिकार बनाते हैं। इससे बचने के लिए अपना बैंक डिटेल,ओटीपी एवं व्यक्तिगत जानकारी कतई साझा न करें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट, वीडियो काल व लुभावने आफर आदि से बचना चाहिए। टू स्टेप वेरिफिकेशन अवश्य लगाना चाहिए। एसपी जायसवाल ने कहा कि अभी हाल ही में जिले के अफसर व डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करके करीब एक करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है। इसलिए ऐसे काल आने के बाद आप अपना दिमाग़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान को जरूर याद करें। उन्होंने कहा कि ठग ऐसे ठगी के रुपयों को केरल,झारखण्ड व विदेश जैसे देश कजाकिस्तान के रहने वाले लोगों के खाते में पैसे भिजवाते हैं जिनका कोई डिटेल भी नहीं रहता है। गोष्ठी को डीएसपी आनंद कुमार राय और प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर धर्मेन्द्र कुमार मिशा, लइक अहमद, निजामुद्दीन खान, भूपेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, नईम अहमद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।