
स्वास्थ्य शिविर में 400 से अधिक मरीज़ों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण खलीलाबाद टाइम्स
रिपोर्ट/असलम खान
ग्राम पंचायत छितही में बड़ा मदरसा के पास स्थित मास्टर जमाल अहमद के प्रांगण में रविवार को खैर हास्पिटल बस्ती द्वारा एक नि:शुल्क मेडिकल कैम्प एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक पेट एवं आंख से संबंधित रोगियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। और निःशुल्क दवा वितरित की गयी। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक मास्टर जमाल अहमद ने कहा कि गरीबों असहायों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसी के तहत रविवार को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत छितही में बस्ती से आये मशहूर पेट रोग विशेषज्ञ डा. मुश्ताक अहमद साहब, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. राशिद अहमद खान एवं नेत रोग विशेषज्ञ डा. फरहा दीबा ने ग्रामवासियों एवं अगल बगल के गावों से आये 400 से अधिक मरीज़ों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाओ का वितरण किया गया। बातचीत के दौरान वरिष्ठ सर्जन डा मुश्ताक अहमद ने बताया कि समय समय पर हम इस प्रकार के कैंप लगा कर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं और सप्ताह में एक दिन बृहस्पतिवार को बस्ती स्थित खैर हास्पिटल पर निशुल्क उपचार भी करते हैं। हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि लोगों को उपचार के लिए दूर महानगरों में न जाना पड़े, लोगो को कम खर्च में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
इस अवसर पर हाजी रफी अहमद, निसार अहमद, असरार अहमद, डा. इरशाद आलम, मास्टर जमाल अहमद, डा.फैजान, फार्मासिस्ट मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अहमद मादे, मौलाना कासिम नदवी, उस्मान खान, रेहान परवेज, मोहम्मद माज, फैसल, शादान खान, फैजान मजहर सहित तमाम लोग उपस्थित थे।