
खलीलाबाद टाइम्स (संतकबीर नगर)
रिपोर्ट -अनूप उपाध्याय
*सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ पहुंच कर जताया शोक.*
*संतकबीरनगर:-जिले में समाजसेवा के स्तंभ एवम् सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ नाथनगर ब्लॉक के ग्राम रेवटा पहुंचे। जहां पिछले दिनो गांव निवासी परमात्मा यादव के छोटे भाई अरविंद यादव की अल्प आयु में आकस्मिक निधन हो गया था। उनके आवास पर पहुंचे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शोक संतृप्त परिवार को दुख के इस कठिन समय में ढांढस बढ़ाया। डा चतुर्वेदी ने परिवार और बच्चों के बारे में भी जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि नियति के आगे इंसान बेबस हो जाता है। अपनो का यूं अपने बीच से अचानक हमेशा हमेशा के लिए चले जाना बेहद कष्टकारी होता है। डा चतुर्वेदी ने मृतक अरविंद यादव की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया। उनके भाई परमात्मा यादव को ढांढस बंधाते हुए उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों को संभालने की सलाह दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भी मृतक अरविंद यादव के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। विदित है कि पिछले दिनो अचानक गांव निवासी 40 वर्षीय अरविंद यादव के सीने में दर्द उठा। परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जहां हार्ट का ऑपरेशन होने के दौरान उनका निधन हो गया था। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, ऋषि, आनंद ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।*