
खलीलाबाद टाइम्स,ब्यूरो रिपोर्ट /वीरेंद्र आर्य
बहराइच। बहराइच मार्ग पर बरखुद्वारापुर गांव के पास मंगलवार सुबह कार और डंपर में टक्कर हो गई। जिसमें तीन महिलाओं और सेना के एक सिपाही समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से चीत्कार मच गया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत 65 वर्ष एक कार से पत्नी, बहू और एक साल की बच्ची समेत पांच लोगों के साथ दवा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। चालक महताब गाड़ी चला रहा था। कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बरखुद्वारा गांव के पास पहुंची। तभी सुबह 6 बजे के आसपास कैसरगंज की ओर से आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
हादसे में तीन लोग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। पुलिस ने कार को जेसीबी से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद लखनऊ बहराइच के मुख्य मार्ग पर जाम लग गया।