
संत कबीर नगर
*जनपद संतकबीर नगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे मुमताज अहमद को मिली बडी राहत समर्थकों में खुशी की लहर*
*उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 6 में कमिश्नर बस्ती के आदेशा अनुसार*
दुधारा /सेमरियावा
संतकबीर नगर के विकास खण्ड सेमरियावा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुकरौली के निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद को मिली बडी राहत आप सब को अवगत कराते चले कि
दुधारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुकरौली के निवासी मुमताज अहमद पुर्व ब्लाक प्रमुख के ऊपर उत्तर प्रदेश गोंडा एक्ट अधिनियम 1970 के धारा 6के अंतर्गत हुई थी कार्यवाही बस्ती मण्डल के कमिश्नर के माननीय न्यायालय के अनुसार दिये हुए पत्रावली के अनुसार जाच पडताल करने र यह नतीजा आया कि दिनाक 28/2/2025 को पुनः सुनवाई की जायेगी, कार्रवाई पर लगी रोक न्यायालय आयुक्त बस्ती के द्वारा माननीय न्यायालय ने अभिलेख एवं पत्रावलियों का अनुसरण करते हुए यह आदेश सर्वोपरि माना की स्थगन आदेश दिया जाना न्याय प्रिया होगा पुनः दिनाक 28.2.2025 को सनवाई की जायेगी