बहराइच। लखनऊ कमिश्नरी की ओर से लखनऊ से बाराबंकी बहराइच आने वाले ट्रक व डंपर बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। जिससे जरवल रोड, कैसरगंज, बहराइच मार्ग पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है।
प्रयागराज में चल रहे कुंभ स्नान को लेकर वाहनों के आवागमन में काफी इजाफा हुआ है। बहराइच से लखनऊ, बाराबंकी जाने वाले वाहनों से लखनऊ मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसको देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से रूट डायवर्जन का आदेश जारी किया गया है। जिसमें बाराबंकी और लखनऊ से आने वाले वाहनों को सीतापुर बहराइच मार्ग के रेउसा से चहलारी घाट होते हुए बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह लखनऊ यातायात पुलिस की ओर से बहराइच से जाने वाले वाहनों को टिकोरामोड होते हुए सीतापुर बहराइच मार्ग से इटौंजा होते हुए किसान पथ जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में वाहनों को पुलिस की ओर से उनके गंतव्य की ओर मुड़वाया जा रहा है। जिसके चलते लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड में वाहनों की कतार लग रही है। इसमें सबसे अधिक संख्या ट्रकों की है। थानाध्यक्ष बृज प्रसाद ने बताया कि पुलिस की टीम हर जगह मुस्तैद है। जाम प्रतिदिन हटवाया जा रहा है। हालांकि यह पाबंदी 26 फरवरी तक लागू रहेगी।
प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक
ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…