रिपोर्टर बने

पत्रकारों के सामने ही US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ‘तू-तू, मैं-मैं’ में उलझे, भयंकर ड्रामे के बीच खत्म हुई बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द: जानें- किन मुद्दों को लेकर बिगड़ी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस में मुलाकात बड़े ड्रामे के साथ खत्म हुई। ये बैठक शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को वॉशिंगटन डीसी में हुई थी, लेकिन तय समय से पहले ही ज़ेलेंस्की वहाँ से चले गए। जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई, क्योंकि ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ज़ेलेंस्की शांति नहीं चाहते, बल्कि अमेरिका की मदद से फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे फायदा नहीं, शांति चाहिए। ज़ेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिका का सम्मान नहीं किया। जब वो शांति के लिए तैयार हों, तब आएँ।” बैठक में ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की को रूस-यूक्रेन जंग पर उनकी राय के लिए फटकारा। ज़ेलेंस्की ने अमेरिका को यूक्रेन की मुश्किलों का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, लेकिन वेंस ने उन्हें रोक दिया। ये सब मीडिया में दिखाया गया।

pic.twitter.com/Ja8HQTFpf7— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 28, 2025

बैठक में तनाव तब बढ़ा जब एक पत्रकार ने यूक्रेन की सुरक्षा पर सवाल पूछा। ट्रंप ने कहा, “मैं सुरक्षा की बात नहीं करना चाहता। मुझे बस डील चाहिए। यूरोप अपने लोग वहां भेजेगा। फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश सुरक्षा देंगे। हम खनिज निकालकर अपनी सुरक्षा करेंगे।” ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, “बिना सुरक्षा गारंटी के सीजफायर का कोई फायदा नहीं। पुतिन ने 25 बार सीजफायर तोड़ा है। मजबूत सेना चाहिए, वरना पुतिन नहीं रुकेगा।” ट्रंप भड़क गए और बोले, “आप सीजफायर नहीं चाहते, अपने लोगों को मरवाना चाहते हैं। ये अमेरिका का अपमान है।”

Think Trump was aggressive to Zelenskyy for no reason?Watch the whole talk.Timestamps below.Zelenskyy was emotional.Interrupted Trump.Called Putin names.Raised his eyebrows.All before Trump checked him.And he called Vance a bitch.He wasn’t ready for peace.2:00… pic.twitter.com/ETQMz8tlVc— Kaizen D. Asiedu (@thatsKAIZEN) February 28, 2025

रूस ने इस झगड़े पर खुशी जताई। पूर्व रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने इसे ‘ज़ेलेंस्की के लिए करारा थप्पड़’ बताया। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, “कीव सरकार तीसरे विश्व युद्ध का खेल खेल रही है। यूक्रेन को मदद बंद होनी चाहिए।” रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा, “ज़ेलेंस्की उस हाथ को काट रहे हैं जो उन्हें खाना देता है।”

टीवी कमेंटेटर व्लादिमीर सोलोव्योव ने इसे ‘ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस में आत्महत्या; करार दिया। रूस लंबे समय से ज़ेलेंस्की को अमेरिका का पिट्ठू बताता रहा है और अब ट्रंप के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने की कोशिश में है। रूसी अधिकारी सर्गेई मार्कोव ने कहा, “ये झगड़ा ज़ेलेंस्की के करियर का अंत तेज करेगा।”

राजनीतिक विश्लेषक रिचर्ज हनानिया ने जेलेंस्की को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बताया कि ये जेलेंस्की ही थी, जिसकी वजह से बातचीत बर्बाद हो गई, वर्ना कुछ ही मिनट में उनके हाथों में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी हो सकती थी।

I watched the entire press conference with Zelensky. There was 40 minutes of discussion up to the argument. Most people saw at most the last ten minutes. The whole video gives the proper context.When I first watched the argument without the proper context, I thought it was…— Richard Hanania (@RichardHanania) February 28, 2025

हालाँकि जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य सहयोगियों को शुक्रिया कहा है। इस बीच, उन्होंने अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि जो कुछ हुआ, वो नहीं होना था। इसके लिए वो माफी माँगते हैं।

Thank you America, thank you for your support, thank you for this visit. Thank you @POTUS, Congress, and the American people. Ukraine needs just and lasting peace, and we are working exactly for that.— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 28, 2025

इस घटना से यूक्रेन और उसके यूरोपीय दोस्त चिंतित हैं। उन्हें डर है कि ट्रंप और पुतिन कोई डील कर सकते हैं, जिसमें यूक्रेन को नजरअंदाज कर दिया जाए। ज़ेलेंस्की की स्थिति पहले से कमजोर हो गई है, क्योंकि वो अमेरिकी मदद पर निर्भर हैं।

  • Related Posts

    पेपरलेस होगी जनगणना, जाति के आँकड़े भी किए जाएँगे इकट्ठा, घर से लेकर रोजगार तक हर डिटेल होगी दर्ज: जानिए कौन से नए सवाल पूछे जाएँगे, कितनी लंबी होगी प्रक्रिया

    भारत के इतिहास में पहली बार 2027 की जनगणना डिजिटल तरीके से होने जा रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन 16 जून 2025 को जारी किया गया ।…

    ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों की

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नई आरक्षण सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह नई सूची राज्य की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com