रिपोर्टर बने

₹3900 करोड़ की 44 परियोजनाएँ, संस्थाओं को GI टैग, बुजुर्गों को ‘आयुष्मान कार्ड’, डेयरी किसानों को बोनस: काशी के 50वें दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 50वाँ दौरा किया, जिसमें उन्होंने काशीवासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सुबह 9:45 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज पहुँचे, जहाँ उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

काशी का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। https://t.co/6vY4qCCLYp— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कुल 3884.18 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, जिनमें बुनियादी ढाँचे, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, ऊर्जा और परिवहन से संबंधित योजनाएँ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने मंच पर ही वाराणसी की तीन संस्थाओं को GI टैग प्रमाणपत्र प्रदान किए और ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्गों को स्वास्थ्य कार्ड सौंपे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रदेश की सभी डेयरियों को दूध आपूर्ति करने वाले किसानों को 101 करोड़ रुपए का बोनस भी दिया।

अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने ‘काशी हिंदू विश्वविद्यालय’ (BHU) में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से भी संवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने संत गुरु रविदास की जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना की और उनकी 647वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 9 वर्षों में काशी में संपर्क सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और पर्यटन में वृद्धि हुई है। उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल हों और वाराणसी के विकास में योगदान दें।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “लोग सत्ता पाने के लिए खेल खेलते रहते हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य है – परिवार का साथ परिवार का विकास। मेरा लक्ष्य है – ‘सबका साथ सबका विकास’। इस दिशा में ही बोनस (डेयरी किसानों को) वितरित किया गया है। यह उपहार नहीं आपकी तपस्या का परिणाम है। आपके पसीने का, आपके परिश्रम का तोहफा है।” पीएम मोदी ने इस दौरान काशीवासियों को हनुमान जयंती की बधाई भी दी।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com