रिपोर्टर बने

120 उड़ानें प्रभावित, 20 ट्रेनों में देरी, 3 बच्चों समेत महिला की मौत… भारी बारिश और आँधी-तूफ़ान से थमी दिल्ली, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में भारी बारिश और आँधी-तूफ़ान के कारण स्थिति बदतर हो गई है। 4 लोगों की मौत की सूचना है। पूरी राजधानी में धूल के कारण दिखाई देना भी बंद हो गया। लगभग 120 उड़ानों में देरी हुई। मृतकों में एक महिला और उसके 3 बच्चे शामिल हैं। दिल्ली के द्वारका में बारिश व आँधी-तूफ़ान के कारण इनके घर पर पेड़ गिर गया, जिससे इनकी मौत हो गई। दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली 3 उड़ानों को जयपुर और अहमदाबाद डाइवर्ट करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों के लिए 21 मिनट और जाने वाली उड़ानों के लिए 61 मिनट की औसतन देरी हुई।

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सहज अनुभव देने के लिए ग्राउंड स्टाफ द्वारा लगातार प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया गया है। वहीं, कई एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की ताज़ा स्थिति ज़रूर जाँच लें। एयर इंडिया ने ‘X’ पर जारी बयान में कहा, “दिल्ली आने-जाने वाली कुछ उड़ानें या तो देरी से चल रही हैं या डायवर्ट की जा रही हैं, जिससे हमारी कुल उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। हम कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।”

तेज़ हवाओं के कारण पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे दिल्ली डिविज़न में रेल संचालन प्रभावित हुआ और करीब 15 से 20 ट्रेनें देर से चल रही हैं। दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही, जिसमें द्वारका, खानपुर, साउथ एक्सटेंशन रिंग रोड, मिंटो रोड, लाजपत नगर और मोती बाग जैसे क्षेत्रों से तस्वीरें सामने आईं। तेज़ हवाओं के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए या उनकी टहनियाँ गिर गईं। हालाँकि, संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन अभी बाकी है। लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम के हिसाब से घर में ही रहें, जब तक ज़रूरत न हो बाहर न निकलें। दिल्ली का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में भारी बारिश, तूफान और 70-80 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शनिवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें भारी बारिश, आँधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी गई है। बुधवार शाम को आसमान में बादल छा गए थे और अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम के औसत से 0.9 डिग्री कम था

Storm kills 3 children in Delhi Severe Storm and Rain Cause Widespread Damage in DelhiIn Zafarpur Kala, Delhi, a tree fell on a house, resulting in the deaths of three children. Strong winds, storms, and heavy rain led to multiple incidents of destruction across Delhi.… pic.twitter.com/dbWOKjm7dC— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 2, 2025

हालाँकि, मई में भारत के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज़्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है, लेकिन बीच-बीच में आने वाले तूफानों से थोड़ी राहत मिलेगी। आईएमडी के अनुसार, उत्तर भारत में इस बार मई में औसत (64.1 मिमी) से 109% अधिक बारिश हो सकती है। बार-बार होने वाले तेज़ तूफानों से इस बार मई 2024 जैसी भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com