रिपोर्टर बने

क्या भाँग खाकर सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट किया था PM मोदी का ‘सर तन से जुदा वाला पोस्टर’? कॉन्ग्रेस कवर करने वाली महिला पत्रकार के खुलासे से उठा सवाल

कॉन्ग्रेस पार्टी ने मंगलवार (29 अप्रैल, 2025) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका सिर कटा हुआ दिख रहा था। पीएम मोदी को हत्या की कई धमकियाँ मिल चुकी हैं, ऐसे में इस संवेदनहीन पोस्ट के लिए लोगों ने भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी को लताड़ लगाई। कॉन्ग्रेस पार्टी पर ‘सर तन से जुदा’ की इस्लामी कट्टरपंथी सोच को आगे बढ़ाने का आरोप लगा, वो भी ख़ासकर तब जब इसके एक सप्ताह पहले ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 28 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।

अब ‘लल्लनटॉप’ के एक शो में कॉन्ग्रेस की बीत कवर करने वाली ‘इंडिया टुडे’/आजतक की पत्रकार मौसमी सिंह ने सौरभ द्विवेदी से बातचीत करते हुए इस विषय पर ये तक कह डाला कि क्या भाँग खाकर कॉन्ग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलों पर पोस्ट की जाती है। मौसमी सिंह ने कहा कि किसी को भी हैरानी होगी कि ऐसी पोस्ट कॉन्ग्रेस पार्टी के हैंडल से कैसे आ सकती है। मौसमी सिंह ने बताया कि पार्टी का सोशल मीडिया डिपार्टमेंट सुप्रिया श्रीनेत हेड करती हैं।

उन्होंने आगे बताया, “मेरी सुप्रिया श्रीनेत से बहुत अच्छी बातचीत व तालमेल है, हम ख़बरों के लिए उन्हें फोन भी करते हैं। लेकिन, ये सच है कि डिलीट करने के लिए कहे जाने के बावजूद पूरे दिन इस पोस्ट को डिफेंड किया गया। जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश और मीडिया चेयरपर्सन पवन खेड़ा ने फोन करके पोस्ट डिलीट करने के लिए कई बार कहा। लेकिन, सुप्रिया श्रीनेत इसे जायज ठहराती रहीं और बतौर प्रवक्ता इसे डिफेंड किया। पार्टी की और भद्द पिटी, छीछालेदर हुई।”

इंडिया टुडे की पत्रकार मौसमी सिंह बता रही हैं कि जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने सुप्रिया श्रीनेत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सर तन से जुदा” फ़ोटो डिलीट करने को कहा पर सुप्रिया ने इंकार कर दिया । अंततः कानपुर के दौरे पर गये राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर पार्टी की हो रही फ़ज़ीहत… pic.twitter.com/VDvYmR6Dwu— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) May 3, 2025

मौसमी सिंह ने आगे बताया कि राहुल गाँधी की बातों के विपरीत कॉन्ग्रेस का एक पूरा डिपार्टमेंट चलता रहे, कॉन्ग्रेस नेताओं द्वारा वहाँ फोन कर कर के पूछा जाता रहा कि ये क्या हो रहा है। बकौल मौसमी, भाजपा के लिए ये खुला मौका था। इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा यूनिट द्वारा पहलगाम हमले को लेकर किए गए पोस्ट ‘जाति नहीं, धर्म पूछा’ पर हंगामा हुआ था। मौसमी सिंह ने बताया कि पूरी कॉन्ग्रेस उस दौरान भाजपा के खिलाफ लामबंद हो गई थी और राजनीति करने का आरोप लगाया, लेकिन कुछ दिन बाद ख़ुद पार्टी ऐसा करने लगी।

मौसमी सिंह ने इस पोस्ट के बचाव में दिए गए तर्कों को भी हास्यास्पद बताते हुए कहा कि एक फिल्म के पोस्टर से इसे जोड़ा गया, जिसमें जींस-टाई पहने एक अभिनेता का पोस्टर था जबकि ये उससे मैच भी नहीं करता था। सुप्रिया श्रीनेत ने इसे डैमेजिंग पोस्ट बताते हुए कहा कि सच्ची में कुछ भाँग खाकर क्या सोशल मीडिया के लोग पोस्ट डालते हैं या उन्होंने पार्टी को ध्वस्त करने का ठेका ला रखा है। उस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि रायबरेली दौरे पर गए राहुल गाँधी ने फोन करके कहा तब जाकर रात को ये पोस्ट डिलीट हुआ। राहुल गाँधी उस दौरान पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने गए थे।

  • Related Posts

    एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर नौनिहालों के शैक्षणिक कैरियर को शिखर

    एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर नौनिहालों के शैक्षणिक कैरियर को शिख पर पहुंचाने का संकल्पà लिया। इस अवसर…

    पेपरलेस होगी जनगणना, जाति के आँकड़े भी किए जाएँगे इकट्ठा, घर से लेकर रोजगार तक हर डिटेल होगी दर्ज: जानिए कौन से नए सवाल पूछे जाएँगे, कितनी लंबी होगी प्रक्रिया

    भारत के इतिहास में पहली बार 2027 की जनगणना डिजिटल तरीके से होने जा रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन 16 जून 2025 को जारी किया गया ।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com