रिपोर्टर बने

’10 रुपए की चाउमीन और मोबाइल रिचार्ज के झाँसे में न आएँ बेटियाँ’: ‘लव जिहाद’ पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की दो टूक, बोले – माता और पिता को दें कन्यादान का मौका

कथावाचक प्रदीप मिश्रा अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन पर उन्होंने लव जिहाद पर एक बयान दिया है। अपने बयान से उन्होंने लड़कियों को आगाह करने की कोशिश की है।

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लड़कियों को ऐसे लड़कों से बचना चाहिए जो 10 रुपए की चाउमीन खिलाकर, 50 रुपए का पेट्रोल और 60 रुपए का मोबाइल बैलेंस डलवाकर आपको फंसा लें। उनसे बच कर रहें और अपने माता-पिता पर भरोसा रखें। उन्हें कन्यादान का अधिकार दें।

प्रदीप ने आगे कहा कि कभी-कभी थोड़े से स्टाइल, मोबाइल रिचार्ज और झूठे प्यार के दिखावे में आकर युवतियाँ उन लड़कों से प्रभावित हो जाती हैं और ये उनकी सबसे बड़ी भूल बन जाती है।

लव जिहाद पर लड़कियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बड़े आश्चर्य की बात है कि जिन मां-बाप ने पूरी जिंदगी निकाल दी,पढ़ाया-लिखाया, खर्च किया, जमीन और जेवर गिरवी रख दिए और जिस मां-बाप के लिए तुम चाँद का टुकड़ा थी, आज तुम्हें वो दूसरा चाँद पसंद आ रहा है। इसलिए थोड़ा समझो, दोस्ती किसी से भी करो, कहीं पर भी पढ़ो, पर कह दो कि मेरे माता-पिता अगर चाहेंगे और कन्यादान करेंगे, तो ही मैं शादी करूँगी, वरना मेरे लिए सब धूल है।”

कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों ,लव जिहाद, बेटियों की सुरक्षा, संस्कार, शिक्षा और पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हो रही, शिव महापुराण कथा का श्रवण किया। उन्होंने कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने शिव भगवान की आरती कर, प्रदेश की खुशहाली एवं आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।… pic.twitter.com/9NkgIa4cTA— CMO Rajasthan (@RajCMO) May 4, 2025

प्रदीप मिश्रा ने शिक्षा की महत्ता पर कहा कि बेटों से दोगुणा अधिक बेटियों को पढ़ाओ। यदि बेटियों को अच्छे संस्कार दिए जाएँ तो वे झांसी की रानी, जीजाबाई और अहिल्याबाई जैसी बन सकती हैं।

प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी परिवार के साथ पहुँचे। सीएम के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी शामिल हुए।

कथा के दौरान पाकिस्तान पर कार्रवाई के विषय पर कथावाचक बोले कि लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि आठ दिन निकल गए, दस दिन निकल गए, लेकिन बदला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। एक युद्ध बम और गोले से लड़ा जाता है, लेकिन दूसरा युद्ध बुद्धि से। उन्होंने युवाओं को संयम और समझदारी बनाए रखने की बात कही।

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com