
✍️ बाजार वासियों व खरीदारी करने आए गांव देहात के लोगों को बंदरों ने बनाया निशाना
✍️कइयों लोगो को बंदरों ने काट कर किया जख्मी
✍️बंदरों के आतंक से बाजार में खरीदारी करने से व्यापारी व ग्रामीण करते हैं गुरेज
✍️ कस्बे को बंदरों ने बनाया अपना आशियाना
✍️दर्जनों बंदरों की टोली ने चित्राखोर ,थालहापार, बरहुआ, गंगौरा, बसौढी , असरफपुर,कस्बे में मचाया धमाल
✍️व्यापारियों के सामानों को फेंक कर तथा उन्हे काट कर आए दिन करते रहते हैं लहुलुहान
✍️बंदरों ने कस्बा वासियों का जीना किया दुश्वार जिम्मेदार हुए मौन
✍️कस्बे में भरमार बंदरों के आतंक का नहीं है कोई इलाज नहीं हो पा रहा कोई जुगत
चित्राखोर निवासी भीखू चौहान को कई टाके लगे हैं
✍️मामला वन रेंज में बंदरो के आतंक का
पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है।