
यूपी के शाहजहाँपुर में एक हिन्दू नाबालिग लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बहारे आलम और जाने आलम उर्फ छोटू नाम के दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। बहारे आलम और जाने आलम सगा भाई है। बहारे आलम ने अपना नाम राकेश बताया था।
मुस्लिम युवकों ने अपनी पहचान छिपाकर महिला और उसकी नाबालिग बेटी से दोस्ती की थी। बेटी की शादी कराने की बात कह कर महिला को झांसे में लिया और निकाह करने की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों माँ-बेटी को इनके चंगुल से छुड़ाया।
ये मामला शाहजहाँपुर के खुटार क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती और उसकी माँ को हरियाणा के फरीदाबाद से ले जाया गया था। नाबालिग युवती को अपनी पहचान छुपा कर छोटू ने प्रेम जाल में फँसाया और उसपर शादी का दबाव बनाने लगा। लड़की को इसकी जब भनक लगी कि वो मुस्लिम समुदाय का है तो उसने मना करना शुरू किया। इस बीच उसका दोस्त बहारे भी लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन करने और निकाह करने के लिए दबाव डालने लगा।
ये बात जब हिन्दू संगठनों को पता चली तो उन्होने इसका विरोध किया पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले की सभी पहलुओं की जाँच कर रही है।
पुलिस जब आरोपितों के घर पहुँची तो उन्हें वहाँ बिहार से लाई गई महिला, उसकी दो बेटियाँ भी मिली. इनलोगों को भी बहला फुसला कर लाया गया था। दोनों ही बेटियाँ नाबालिग हैं। इनमें एक 15 साल की हैं जबकि दूसरी बेटी 4 साल की है।