रिपोर्टर बने

जुबैर ने महिला टीचर को मदरसे में बुलाकर किया रेप, बेसुध छोड़कर भागा: पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में तालीम लेने आई बच्ची से मौलवी सद्दाम ने की दरिंदगी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मदरसा संचालक जुबैर ने जुमे के दिन टीचर को मदरसा बुलाया और रेप किया। टीचर बेसुध हालत में मदरसे में पड़ी रही। पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह की घटना मुजफ्फरनगर से भी सामने आई है। यहाँ मौलवी ने 15 साल की छात्रा के साथ रेप किया।

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार (30 जून 2025) जुमे के दिन छुट्टी के बाद भी मदरसा संचालक जुबैर ने एक महिला टीचर को मदरसा बुलाया। टीचर अपने भाई के साथ मदरसा पहुँची, भाई बाहर गेट पर छोड़कर वापस चला गया। टीचर अंदर पहुँची तो वहाँ कोई भी बच्चा नहीं था। इस पर टीचर को थोड़ा शक हुआ।

अचानक जुबैर भीतर से आया और टीचर को एक क्लासरूम में ले गया। वहाँ कमरे में जाकर बोला कि तुम्हें देखना है और टीचर के साथ दरिंदगी की। टीचर की हालत बिगड़ी तो जुबैर वहाँ से भाग निकला।

उधर, काफी देर तक घर वापस न आने पर टीचर के परिजन मदरसा पहुँचे। जहाँ टीचर बेसुध अवस्था में थी और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। परिजन पीड़िता को लेकर तुरंत अस्पताल पहुँचे। जहाँ शाम तक पीड़िता को होश आया और परिजन को सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने रविवार (01 जून 2025) को आरोपित जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। थाना इंचार्ज प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परिक्षण कराया गया है। जुबैर से पूछताछ की जा रही है।

मुजफ्फरनगर में भी नाबालिग से रेप

बरेली जैसा ही मामला मुजफ्फरनगर जिले से भी सामने आया है। यहाँ रविवार (01 जून 2025) को मदरसे में एक नाबालिग छात्रा को डाउट क्लियर करने व पढ़ाने के बहाने बुलाया गया। फिर मौलवी सद्दाम हुसैन ने 15 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार किया। पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही।

पीड़िता छात्रा ने घर पहुँचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के परिजन उसे थाने लेकर गए और मामला दर्ज कराया। सीओ रुपाली राव ने बताया कि पुलिस ने सद्दाम हुसैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को नई मंडी थाने से गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com