रिपोर्टर बने

काफिरों को मार कर ‘गुनाह’ धोना चाहता था आतंकी शाहरुख सैफी, ‘सच्चा मुसलमान’ बनने को केरल की ट्रेन में लगाई आग: NIA ने कोर्ट में बताया, 3 लोगों की घटना में हुई थी मौत

केरल में एक ट्रेन में आग लगाने वाला आतंकी शाहरुख सैफी काफिरों को मारने के मिशन पर था। वह मानता था कि काफिरों को मारने से उसके गुनाह खत्म हो जाएँगे। यह जानकारी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट को दी है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, NIA ने सैफी के विषय में यह बातें चार्जशीट में कोर्ट को बताई हैं। NIA ने यह सारी जानकारियाँ कोर्ट को तब दीं, जब उसने अपनी जमानत के लिए याचिका डाली। हालाँकि, कोर्ट ने सैफी की याचिका को तुरंत खारिज कर दिया।

सैफी ने अपनी ज़मानत याचिका में तर्क दिया था कि उसके मामले की सुनवाई में देर हो रही है, इसलिए उसे ज़मानत मिलनी चाहिए। कोर्ट ने उसकी इस दलील को मानने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने सैफी की ज़मानत याचिका को खारिज करते हुए पाया कि सैफी ने मुकदमे में देरी के लिए बार-बार मानसिक बीमारी का झूठा दावा किया था।

कोर्ट ने कहा कि अगर मुकदमे में कोई देरी हुई है, तो इसका दोष सैफी को जाता है, किसी और को नहीं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सैफी सहयोग करता है तो मुकदमे को तेज़ी से चलाया जा सकता है।

‘सच्चा मुसलमान’ बनना चाहता था सैफी

NIA ने कोर्ट में बताया कि दिल्ली का रहने वाला सैफी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान था और ‘एक सच्चा मुसलमान’ बनना चाहता था। NIA ने बताया था कि इसी चाहत में उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कट्टरपंथी इस्लामी मौलानाओं द्वारा फैलाए गए जिहाद के बारे में जानना शुरू किया।

NIA ने कहा, “उसने यह मान लिया था कि अपने गुनाहों से मुक्ति पाने का सबसे आसान तरीका ‘काफिरों’ को मारना है, और इसी सोच के साथ उसने आतंकवाद का रास्ता चुनने का फैसला किया।”

एजेंसी ने आगे बताया कि सैफी ने ऐसे जगह पर हमला करने की सोची जहाँ उसकी पहचान आसानी से न हो। इसलिए, वह 31 मार्च 2023 को दिल्ली से केरल के लिए ट्रेन में सवार हुआ। 2 अप्रैल 2023 को सैफी शोरानूर रेलवे स्टेशन पहुँचा, जहाँ से उसने एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल और स्टेशन के सामने एक दुकान से लाइटर खरीदा।

NIA ने बताया कि पेट्रोल और लाइटर को अपने काले बैग में छिपाकर, सैफी बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ा और बाद में आग लगाई। इस आतंकी हमले में 9 यात्री बुरी तरह झुलस गए थे। 3 लोगों की जान चली गई थी।

यह भी सामने आया था कि सैफी कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाइक और पाकिस्तान के मौलवियों जैसे डॉ. इसरार अहमद, तारिक जमील, मुफ्ती तारिक मसूद और तैमूर अहमद की रीरें देखता था। शाहरुख सैफी पर UAPA समेत कई धाराएँ लगाई गई हैं।

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com