रिपोर्टर बने

एक थाना ऐसा भी: जहां थाना परिसर में तैयार होते हैं ( IITian)आईआईटी/ JEE Advance*

*एक थाना ऐसा भी: जहां थाना परिसर में तैयार होते हैं ( IITian)आईआईटी/ JEE Advance

बात करें उत्तर प्रदेश पुलिस के थाना रूधौली जनपद बस्ती की , जहां थाना परिसर के सरकारी आवास में 01 वर्ष रहकर बिना कोचिंग के थाने में तैनात दीवान के बेटे आईआईटी JEE Advance की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस परिवार का नाम रोशन किया। थाना रूधौली पर तैनात मुख्य आरक्षी संतोष यादव ने अपने पुत्र निखिल यादव को थाना परिसर के सरकारी आवास में रखकर स्वयं की देख रेख में सेल्फ स्टडी कराते रहे। निखिल की प्रारंभिक शिक्षा कुआं खुर्द खजनी गोरखपुर से हुआ जहां दसवीं 2022 वर्ष में 95% व वर्ष 2024 में 12वीं में 90% अंक प्राप्त कर वर्ष 2024 से अब तक थाना रूधौली आवास में रहकर सेल्फ स्टडी करते रहे। जेई मेंस में 96% प्राप्त JEE एडवांस्ड का परीक्षा दिया एवं उच्च रैंकिंग प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ थाना रूधौली बस्ती पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया है। बताते चले कि विश्व की सबसे कठिन परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करना
निसंदेह बालक का कठिन परिश्रम एकाग्रता डेडीकेशन माता-पिता एवं ईश्वर का आशीर्वाद का प्रतिफल है प्रभारी निरीक्षक ने इस अवसर पर निखिल यादव को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर मिष्ठान कराते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। यहां यह बताना समीचीन है की थाना रुधौली में प्रत्येक दिवस शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम होते ही रहते हैं प्रभारी निरीक्षक स्वयं JEE एडवांस व NEET की तैयारी करने वाले बच्चों को फिजिक्स पढ़ाई कराते हैं। निखिल ने बताया कि वह थाना प्रभारी द्वारा पुलिसिंग के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए गए जा रहे प्रयासों से काफी प्रभावित हैं। आगे निखिल बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक महोदय का चतुर्दिक सोच जिसमें अपराध अपराधी, साइबर अपराध, सामाजिक क्षेत्र में कार्य, गरीब असहाय पीड़ितों की मदद, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर फिजिक्स के क्षेत्र में किए गए प्रयत्नों से प्रभावित है। उक्त अवसर पर थाना परिवार से SI उपेंद्र शर्मा, si पन्नेलाल शर्मा, हेड मो0 हरेंद्र प्रजापति, सीसीटीएनएस से कांस्टेबल शशि सिंह, HC रवि प्रताप सिंह कांस्टेबल अंकित राय, का राजू यादव हे0का0 धीरेन्द्र दुबे , म0 का नेहा जायसवाल का0 धनंजय यादव थाना क्षेत्र की जनता मौजूद रहे।प्रभारी निरीक्षक ने बालक के पिता जो मुख्य आरक्षी के पद पर थाना रुधौली में ही तैनात है उनको भी फुल माला से सम्मानित कर उनके द्वारा बच्चों के पालन पोषण.उचित माहौल देकर शिक्षा के क्षेत्र में.परचम लहराने के लिए सम्मानित किया !

  • Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com