रिपोर्टर बने

उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 में जनपद स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्व प्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, विद्यार्थियों, अभिभावकों एंव शिक्षक / शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात जनपदस्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार एंव मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर हरिश्चन्द्रनाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया तथा आयोजित कार्यक्रम के सम्बन्ध में संक्षिप्त रूप में प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एंव विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार एंव मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा जनपद के हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 14 मेधावी विद्यार्थियों एंव इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों को एक-एक टैबलेट, प्रशस्तिपत्र, मेडल एंव धनराशि रूपया 21000.00 का सांकेतिक चेक प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र द्वारा भी मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एंव विशिष्ठ अतिथियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन एंव मार्गदर्शन किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आये हुए समस्त आगन्तुकों का अभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन की बधाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री धमेन्द्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ सवीहा मुमताज, श्रीमती निशा यादव, हरिनन्दन यादव, अरूण कुमार ओझा, राकेश कुमार चौधरी, नकुल गौतम, दुर्गेश कुमार पाण्डेय, मो० गुलाम खान, अजीत सिंह, कल्यान कुमार, जय प्रकाश, राम अशीष यादव एवं अन्य शिक्षक सहित अभिभावक आदि उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    नेपाल से तस्करी में सारथी का काम कर रहीं नो रूट की बसें

    ब्यूरो चीफ रिपोर्टर / अशोक सागर  गोंडा। नेपाल से तस्करी में नो रूट की बसें सारथी का काम कर रही हैं। देवीपाटन मंडल के दो जिलों से जुड़ी नेपाल की…

    फिरोजपुर तरहर में डॉ एजाज़ अहमद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

    संवाददाता – अशोक सागर गोंडा । ग्राम पंचायत फिरोजपुर तरहर में रविवार को डॉ एजाज़ अहमद ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इसमें स्थानीय ग्रामीणों और आसपास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com