रिपोर्टर बने

पीएम मोदी पहुँचे अहमदाबाद, प्लेन क्रैश के घटनास्थल पर पहुँचे: एकलौते बचे यात्री समेत अन्य घायलों से की मुलाकात, 2 घंटे का है दौरा

अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून 20215) की दोपहर हुए प्लेन क्रैश की घटना के बाद देश भर में शोक का माहौल है। इसमें 1 यात्री को छोड़ कर यात्रियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना के बाद शुक्रवार (13 जून 2025) की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुँचे।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:30 बजे पहुंचे। प्रधानमंत्री का अहमदाबाद के 2 घंटे के दौरे में वह अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के घटना स्थल पर पहुँचे। उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और सांसद सीआर पाटील भी साथ थे। यहाँ का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल में घायलों से मिले और उनका हाल लिया। इसके बाद वह अहमदाबाद में ही एक बैठक भी करेंगे।

#WATCH प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।इस दुर्घटना में विमान में सवार 12 क्रू के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/6lmzGHXdVr— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025

पीएम मोदी से पहले गुरुवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद पहुँच कर मामले की जानकारी ली थी। इसके बाद पूरे मामले की ब्रीफिंग तैयार की गई।

गुरुवार को दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने की कुछ मिनट के अंदर ‘मेडे’ की काल के बाद मेघानीनगर इलाके में जहाज क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा। इस दौरान हॉस्टल में मौजूद लोग भी हताहत हुए। इस पूरे हादसे में अब तक यात्रियों समेत अन्य लोगों को मिलाकर 265 लोगों की मौत हो गई है।

विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू भी शामिल थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी का भी निधन हुआ है। उनकी मौत के बाद लंदन से उनका परिवार शुक्रवार को भारत पहुँचा।

इस पूरे प्लेन क्रैश में सिर्फ एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचा है। इसका इलाज भी सिविल अस्पताल में किया जा रहा है अपने दौरे में पीएम मोदी विश्वास से भी मुलाकात कर सकते हैं।

प्लेन क्रैश में मृतक लोगों की पहचान के लिए उनका डीएनए टेस्ट भी किया जाएगा इसके लिए मृतकों के परिजनों के सैंपल लिए जाएँगे।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    One thought on “पीएम मोदी पहुँचे अहमदाबाद, प्लेन क्रैश के घटनास्थल पर पहुँचे: एकलौते बचे यात्री समेत अन्य घायलों से की मुलाकात, 2 घंटे का है दौरा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com