रिपोर्टर बने

डीएम द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए शहर क्षेत्र खलीलाबाद के विधियानी मार्ग एवं रैन बसेरा का किया गया स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी आलोक कुमार के समक्ष जनता दर्शन में शहर क्षेत्र खलीलाबाद के विधियानी मार्ग सड़क क्षतिग्रस्त की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनहित में सज्ञान लेते हुए ईओ खलीलाबाद नगर पालिका अवधेश भारती के साथ विधियानी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क ठीक कराये जाने के संबंध में ईओ खलीलाबाद कों निर्देशित किया गया कि शीघ्र कार्य योजना बनाकर सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ बनाया जाये। ईओ खलीलाबाद द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सड़क निर्माण हेतु माननीय विधायक सदर अंकुर राज तिवारी जी द्वारा पहल के उपरांत नगर विकास से धन की मांग का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। जो विधयानी मोड़ से सीओ कार्यालय तक 1.750 मीटर की सड़क 398.31 लाख की धनराशि से निर्माण किया जायेगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट आवासीय रैन बसेरा का निरिक्षण किया गया। मौके पर एक संविदा कर्मी उपस्थित मिला जो सही जानकारी देने में असमर्थ रहा। जिलाधिकारी के निरिक्षण में रैन बसेरा में बहुत गंदगी मिला, साफ सफाई बहुत खराब रहा, बिस्तरो पर चादर बिखरा रहा, शौचालय की सफाई नहीं थी, फर्श टुटा मिला। जिलाधिकारी द्वारा कमियाँ पाए जाने पर संबंधित आधिकारी कों तलब किया गया है।

  • Related Posts

    नेपाल से तस्करी में सारथी का काम कर रहीं नो रूट की बसें

    ब्यूरो चीफ रिपोर्टर / अशोक सागर  गोंडा। नेपाल से तस्करी में नो रूट की बसें सारथी का काम कर रही हैं। देवीपाटन मंडल के दो जिलों से जुड़ी नेपाल की…

    फिरोजपुर तरहर में डॉ एजाज़ अहमद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

    संवाददाता – अशोक सागर गोंडा । ग्राम पंचायत फिरोजपुर तरहर में रविवार को डॉ एजाज़ अहमद ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इसमें स्थानीय ग्रामीणों और आसपास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com