
विकास बाधित करने वालों से सख्ती से निपटेगा शासन, विकास की मॉनिटरिंग खुद करेंगे सीएम
सीएम योगी की सेमरियांवा पर इनायत हुई नजर तो क्षेत्र में व्याप्त हुई खुशहाली लहर
लोकतांत्रिक प्रक्रिया के गठन के बाद से ही विकास की प्रक्रिया से वंचित क्षेत्र पंचायत सेमरियांवा के चतुर्दिक विकास की मॉनिटरिंग अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। शुक्रवार को जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। श्री यादव ने सीएम योगी से बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत क्षेत्र पंचायत सेमरियांवा का गठन हुआ। कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुद के निजी स्वार्थ में प्रदेश में विकास की बहती धारा से सेमरियांवा के विकास को स्थानीय प्रशासन पर दवाब बना कर बाधित कर दिया। पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों की यह विचारधारा अपने ही दल के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ सरकार के सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को फेल करती दिख रही है। अपने 10 मिनट की सीएम से हुई मुलाकात में बलिराम यादव जिले के सर्वांगीण विकास के पार्टी और सरकार के दावे के बीच सेमरियांवा के पिछड़ेपन का विस्तृत उल्लेख किया। बकौल जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेमरियांवा को विकास से परिपूर्ण करने का भरोसा दिलाते हुए इस ब्लॉक के सर्वांगीण विकास की मॉनिटरिंग खुद करने का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने अब से विकास में बाधा उत्पन्न करने वालों की सूची उन्हें उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। सीएम के इस ऐतिहासिक निर्णय से सेमरियांवा क्षेत्र की आवाम में खुशी की लहर दौड़ गई है