
संतकबीरनगर/लखनऊ-बघौली क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व बालूशासन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश उर्फ पिंटू राय ने मंगलवार को लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को बुके भेंटकर स्वागत करते हुए 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
पिंटू राय ने मांग पत्र के माध्यम से बघौली, बालूशासन, उतरवाल, बाहिलपार, कोलुहा, लकड़ा, करैली, झीनखाल और बंजरिया जैसे गांवों को जोड़कर एक नगर पंचायत “बघौली” के नाम से गठित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह इलाका आज भी विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। नगर पंचायत की स्थापना से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता, सड़क, जलनिकासी समेत अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस मांग पत्र पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित क्षेत्र का सर्वे कराया जाएगा ताकि नगर पंचायत गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
मुलाकात के अंत में पिंटू राय ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनके सफल कार्यकाल व उज्जवल भविष्य की कामना की है।