
संत कबीर नगर 21 जून 2025 जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद का भ्रमण किया गया, साथ ही जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा गोरखनाथ फार्मुलेशन का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अरविंद पाठक, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, गोरखपुर, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला अग्रणी प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, उपायुक्त राज्य कर, सब रजिस्ट्रार, खलीलाबाद, तथा जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित आदि रहें।