रिपोर्टर बने

डीएम की अध्यक्षता में मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा जनपद में दिनांक 27 जून 2025 से 07 जुलाई तक मनाये जाने वाले मोहर्रम त्योहार में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने व मोहर्रम त्योहार को परम्परागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत शांति समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय सम्भ्रान्त जनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चन्द्रेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए मोहर्रम त्योहार को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों, एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वे स्वयं ताजिया एवं जुलूस निकाले जाने वाले रास्तों का स्वंय निरीक्षण कर ले। रास्तों में विद्युत का तार, पोल, गढ्ढा आदि को सही कराते हुए साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण में साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सम्बंधित व्यवस्थाओं को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्भा्रन्त नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अमन चैन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहार को भी निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का आश्वासन दिया।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस वर्ष भी मोहर्रम का त्योहार परम्परागत तरीके से ही मनाया जाएगा, किसी भी नई परम्परा की शुरूआत कदापि नही होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरीकों से मोहर्रम त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि दिनांक 27 जून से 07 जुलाई तक मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाना है। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देश्ति किया कि अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार शांति समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। उन्होंने कहा कि त्यौहार को परम्परागत ढंग से मनाया जाए, किसी भी त्यौहार में कोई भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाए। मोहर्रम के लिए जो रूट निश्चित हो उसी रूट का पालन किया जाए। आवागमन के रास्तों में विद्युत पोलों, विद्युत तार का संयोजन, सड़को में गढ्ढों, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की पहले से ही निरीक्षण कर ठीक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनपद में 768 जगहों पर ताजिये रखे जाने और 105 जुलूस निकाले जाने की सूचना है। उन्होंने सभी तजियेदारों से अपील किया कि तजिया ले जाने की अधिकतम उचाई 12 फीट तक निर्धारित है। जिसमें ताजिया ले जाने वाले ट्राली, ठेला अथवा व्यक्ति की उचाई भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ताजिए की उचाई कम से कम रखने का ही प्रयास किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग केे अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोहर्रम के दौरान बनाये जाने वाले ताजिया को कहां-कहां बनाया जा रहा है वहां पर स्वंय विजिट कर इसे सुनिश्चित कर लें कि ताजिया की उचाई आदि मानक के अनुसार होनी चाहिए। किसी भी घटना/अव्यवस्था पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी की जवावदेही सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्तजनों से अपील किया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी किसी भी अफहवाहों अथवा भ्रामक टिप्पणी आदि पर ध्यान न दे, पहले प्रशासन अथवा पुलिस को इसी सूचना दे, सत्यता की जांच करे और किसी भी समस्या अथवा अराजकतत्वों से निपटने में पुलिस व प्रशासन का सहयोेग करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात अभय मिश्रा, प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी विमल कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नेपाल से तस्करी में सारथी का काम कर रहीं नो रूट की बसें

    ब्यूरो चीफ रिपोर्टर / अशोक सागर  गोंडा। नेपाल से तस्करी में नो रूट की बसें सारथी का काम कर रही हैं। देवीपाटन मंडल के दो जिलों से जुड़ी नेपाल की…

    फिरोजपुर तरहर में डॉ एजाज़ अहमद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

    संवाददाता – अशोक सागर गोंडा । ग्राम पंचायत फिरोजपुर तरहर में रविवार को डॉ एजाज़ अहमद ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इसमें स्थानीय ग्रामीणों और आसपास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com