रिपोर्टर बने

विधायक मेहदावल की उपस्थिति में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर डीपीआरसी हॉल में विकास भवन में मनाया गया आपातकाल दिवस।

आपातकाल दिवस के अवसर पर जनपद के तीनों तहसीलों में लोकतंत्र सेनानियों को किया गया सम्मानित।

संत कबीर नगर 25 जून 2025 शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 25 जून 2025 को विकास भवन के डीपीआरसी हॉल में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपातकाल दिवस मनाया गया। विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आपातकाल पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया इसके अलावा सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोकतंत्र की रक्षा और संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया। आपातकाल दिवस के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन विधायक मेहदावल, जनप्रतिनिधिगढ़ एवं अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक ऐसा अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, उस दौर में जिन लोगों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की वे वास्तव में हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें इस बात का संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान जिन लोगों ने अपनी आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कीमत पर देश को लोकतांत्रिक रास्ते पर बनाए रखा उनका योगदान अतुलनीय है उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने आपातकाल दिवस के अवसर पर विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी एवं विधायक खलीलाबाद प्रतिनिधि उमेश तिवारी जी के कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं बहुमूल्य समय देकर अपने आशीर्वचन से सबको अभिशिंचित किया इसके लिए बहुत-बहुत आभार ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक जिला पंचायत राज विभाग प्रदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक खलीलाबाद प्रतिनिधि उमेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, ए0आर0 काऑपरेटिव आनंद मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, छात्रावास अधीक्षक बैजनाथ, मत्स्य निरीक्षक शशि प्रकाश, जिला समन्वयक एनआरएलएम मनोज कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी एवं छात्र आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद के खलीलाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार एवं तहसीलदार आनंद कुमार ओझा, तहसील मेहदावल में उप जिलाधिकारी संजीव राय एवं तहसीलदार अल्पिका वर्मा, धनघटा तहसील में तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडे एवं नायब तहसीलदार हरेराम यादव द्वारा आपातकाल दिवस के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

  • Related Posts

    नेपाल से तस्करी में सारथी का काम कर रहीं नो रूट की बसें

    ब्यूरो चीफ रिपोर्टर / अशोक सागर  गोंडा। नेपाल से तस्करी में नो रूट की बसें सारथी का काम कर रही हैं। देवीपाटन मंडल के दो जिलों से जुड़ी नेपाल की…

    फिरोजपुर तरहर में डॉ एजाज़ अहमद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

    संवाददाता – अशोक सागर गोंडा । ग्राम पंचायत फिरोजपुर तरहर में रविवार को डॉ एजाज़ अहमद ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इसमें स्थानीय ग्रामीणों और आसपास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com