- खलीलाबाद, टाइम्स।
ब्यूरो/रिपोर्ट,वीरेंद्र आर्य
जिले के बहराइच डिपो परिसर पर आज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुशील मिश्रा। देवीपाटन मंडल के नेतृत्व में बहु प्रतीक्षित निगम प्रबंधन बहराइच से जोरदार द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई
वार्ता में डिपो के चालक परिचालक अलॉटमेंट व लोड फैक्टर के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न अवैध डग्गामार वाहनों पर अंकुश न लगाए जाने व अन्य कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के विषय में शाखा अध्यक्ष श्री बब्बन तिवारी तथा शाखा मंत्री विकास प्रजापति बहुत ही फायर अंदाज में दिखे अध्यक्ष व मंत्री का स्पष्ट रवैया रहा कि किसी भी कीमत पर कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अंततः निगम प्रबंधन ने सारी मांगों को मानते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा
तथा संगठन के द्वारा मांग किए गए निम्न बिंदुओं कोकार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया इस मौके राजेश सिंह प्रद्युम्न सिंह जुनैद अहमद पंकज पांडे शुभम अवस्थी तारिक अहमद इश्तियाक दिलीप वर्मा जितेंद्र शुक्ला आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

चार अज्ञात बदमाश कार लेकर फरार
बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर के गले पर चाकू लगाकर लखनऊ बहराइच हाईवे से कार को लूट लिया और ड्राइवर को हाइवे के कुछ दूर अंदर ले…








