रिपोर्टर बने

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में तिरंगे के साए में गूंजा देशभक्ति का तराना

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया ध्वजारोहण,

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने एस आर इंटरनेशनल एकेडमी में बांधा समां

जश्न-ए-आजादी की उमंग और राष्ट्रभक्ति के जज्बे से सराबोर नाथनगर स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी का प्रांगण बुधवार सुबह कुछ अलग ही नजारा पेश कर रहा था। तिरंगे की शान में सैकड़ों आंखें चमक रही थीं और दिलों में एक ही सुर गूंज रहा था— वंदे मातरम्।
पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने संस्थान के एमडी एवं पूर्व प्रमुख अनुज राकेश चतुर्वेदी के साथ ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का शुभारंभ किया। जैसे ही तिरंगा फहराया, परिसर जन-गण-मन की धुन और छात्रों की तालियों की गूंज से भर उठा।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चतुर्वेदी ने कहा—
“सैकड़ों कुर्बानियों की कीमत पर मिली यह आजादी देशवासियों के लिए ईश्वर का अमूल्य उपहार है। हमें जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर देश की तरक्की की इबारत लिखनी है—यही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने आजादी के अमर सपूतों को नमन करते हुए कहा—
“उनकी कुर्बानी और बलिदान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे, क्योंकि उन्होंने हमें परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराया।”
प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब हम आपसी भाईचारे और बिना भेदभाव के आगे बढ़ें। वहीं, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज पांडेय ने इसे देशवासियों के लिए गौरव का दिन बताते हुए कहा कि वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह खुली हवा में सांस लेने का अधिकार दिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं ने सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, अभयानंद सिंह, अजय मिश्र सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

  • Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com