
गोंडा। शिवकुमार पुत्र बाबूराम निवासी लालमेऊ ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी भूमि (गाटा संख्या 1054) पर दस वर्ष पुराना शीशम व सहतूत का पेड़ लगा था। गांव के ही हरिपाल, सरजू, सलके व विश्राम पुत्रगण गोगई व गोगई पुत्र राम खेलावन ने दबंगई दिखाकर रात में पेड़ काट ले गए। जब पीड़ित ने थाने में इसकी सूचना दी तो वहां मौजूद दरोगा व सिपाही ने उल्टा उसे गाली-गलौज कर भगा दिया और दोबारा आने पर मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। किसान ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।