
गोंडा । कटरा बाजार के पहाड़ापुर के रहने वाले शिवम शुक्ला (25) की मौत हो गई । चाचा मलखान ने बताया कि शिवम शनिवार को जन्माष्टमी कार्यक्रम में गया था। सुबह घर के बरामदे में तख्त के नीचे उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई।
वहीं पत्नी निशा ने बताया कि देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। इंस्पेक्टर रमाशंकर राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों से पूछताछ की गई है। मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है। शिवम अपने तीन भाइयों व बहन में सबसे बड़ा था। बताया गया कि पिता लल्लू शुक्ला व मां ममता शुक्ला लुधियाना में रहते हैं। परिवार में पत्नी निशा और एक वर्ष का बेटा राघव व दो माह की बेटी दीपांशी है। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।