
गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, सरेआम एक व्यक्ति डंडे बरसा रहा है और लड़का रोता हुआ गिड़गिड़ा रहा है इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने वीडियो बना लिया बच्चा रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन व्यक्ति उसे डंडे से पीटता रहा, इससे पहले भी नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक घटना हो चुकी है, जो कि मानवता को शर्मसार कर दिया है। बताते है कि जहाँ कच्ची शराब बेचने वाले लाले पुत्र राम मिलन ने चोरी के आरोप में एक 12 वर्षीय नाबालिग शुभम, पुत्र छांगुर निषाद, को बंधक बनाकर आधे घंटे तक लोहे की रॉड और मुक्के थप्पड़ से पीटा इस दौरान मासूम चीख-चीखकर रहम की भीख मांग रहा फिर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा। जिसका एक वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायर ल हो रहा है। हालांकि, खलीलाबाद टाइम्स वायरल
वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव के दुखराम निषाद ने बताया कि बंधक बच्चे को पीटते देख उनकी आंखों में आंसू आ गए। जब ग्रामीणों ने मनबढ़ लाले से बच्चे को छुड़ाने की बात की तो आरोपी ने उन्हें भी मारने-पीटने की धमकी दे डाली है। यह क्रूर दृश्य मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वही स्थानीय लोगों ने नवाबगंज थाना प्रभारी के कार्यशाली पर भी सवाल उठाए। कई ग्रामीणों का कहना है कि बालक को पीटते हुए आरोपी पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई और यह घटना पुलिस की निष्क्रयता की और इशारा कर ती है। इस संबंध में तरबगंज क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुरानी धारा 342 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बालक को सुरक्षित घर लौटाया गया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की समय पर कार्रवाई न होने से बच्चे को इत नी पीड़ा सहनी पड़ी। ग्रामीण और परिवारजन घटना से सकते में हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा अब गंभीर सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर लोग भी घटना की निंदा कर रहे हैं ।