
गोंडा। जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के लाला पुरवा गांव के पास पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में दो शातिर आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इन आरोपियों ने 19 अगस्त को इटियाथोक थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप शाही की बुलेट चोरी की थी।
मुख्य आरोपी मनीष तिवारी के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान गोली लगी। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक और फिर गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार भारती भी मौके पर दबोच लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बुलेट और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी मनीष तिवारी पर प्रयागराज, अयोध्या, गोंडा, कानपुर नगर और बलरामपुर जिलों में चोरी, लूट, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे करीब 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजा जोत गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार भारती मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव का निवासी है।
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य आपराधिक घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।