रिपोर्टर बने

ब्लूमिंग बड्स स्कूल ने रचा नया कीर्तिमान, प्रतिभागी बच्चों को मिला सम्मान

 

 

मॉनिटर इन्वेस्टिचर सेरेमनी और हिंदी गायन व क्विज प्रतियोगिताओं का ब्लूमिंग बड्स स्कूल में हुआ भव्य आयोजन

 

ब्लूमिंग बड्स स्कूल मुख्य शाखा में शनिवार को मॉनिटर इन्वेस्टिचर सेरेमनी, अंतरविद्यालयीय जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता एवं हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन ओमप्रकाश मिश्रा, अंबरीश राय एवं बच्चों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यालय के सभी कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय मॉनिटर को बैज एवं शैशे पहनाकर उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। बच्चों को सम्मानित किए जाने पर पूरे विद्यालय में उल्लास और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। प्रधानाचार्य एस के त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के नैतिक, चारित्रिक एवं सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एमडी श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभा सेवा समिति द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थान निरंतर प्रगतिशील कार्यों से समाज में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यह उपलब्धि संस्था के कर्मयोगियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है।इस मौके पर प्रभा देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पांडे, डॉ. कौशलेंद्र कुमार त्रिपाठी, एक्जिक्यूटिव हेड दिनेश चंद्र पांडे, अनूप विश्वकर्मा, डॉ. मीना सिंह, रीमा शुक्ला, रीता यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, संजय जायसवाल, हेमंत त्रिपाठी, नेहा राय सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

 

होनहारों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मनवाया लोहा… रहे अव्वल…

 

जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 और 8 में ब्लूमिंग बड्स मुख्य शाखा एवं इंडस्ट्रियल एरिया शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता में कक्षा 9 में समृद्धि पांडे प्रथम, आद्रिका मणि द्वितीय और दिव्या पांडे तृतीय रहीं। कक्षा 10 में प्रज्ञा पांडे प्रथम, खुशी मिश्रा द्वितीय और आयुषी उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11 में शिखा शुक्ला ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में खुशी यादव प्रथम, सिद्धि मिश्रा एवं शिवांगी द्वितीय तथा शिवम चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहे ।

  • Related Posts

    प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक

    ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर  गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…

    इंतजार करती रही बसें नहीं आए परीक्षार्थी

    बहराइच। ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेंद्र आर्य पीईटी में रोडवेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया था। इसके लिए श्रावस्ती में पांच व बहराइच से दस अतिरिक्त बसें चलाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com