रिपोर्टर बने

संत कबीर नगर 5 सितंबर 2025 गंगा देवी एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी०कॉलेज भुजैनी

नगर कबीर नगर में महान दार्शनिक प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०संतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्रों पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करते हुए किया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि श्री राधाकृष्णन ने अपना अधिकांश जीवन भारतीय शिक्षा और भारतीय दर्शन को समृद्ध बनाने में समर्पित कर दिया श्री राधाकृष्णन के विचारों को याद करते हुए आगे प्राचार्य महोदय ने कहा कि शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ सके।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०रंगनाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल तथ्यों को जानना नहीं है बल्कि मूल्यों को समझते हुए जीवन जीने का कौशल भी सीखना है डॉ०विनीत कुमार गौड़ ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन न केवल शिक्षा और दर्शन पर आधारित था बल्कि मानवता नैतिकता और आध्यात्मिक मूल्यों पर भी केंद्रित था जो लगातार मानव समाज को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करने के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्तप्राध्यापक गणएवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

  • Related Posts

    फिल्मी अंदाज में जान पर खेलकर युवक ने बचाई महिला की जान

    देवरिया।रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।मिली जानकारी…

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com