देवरिया — लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समर्पण की मिसाल है। देश के एकीकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भारतीय सेना के वीर शहीद आशुतोष कुमार मिश्र (निवासी ग्राम मैलौटा, तहसील बरहज) की पत्नी को पचास लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद की पत्नी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।








