रिपोर्टर बने

शिक्षा जगत के महानायक* *पूर्वांचल के मालवीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की अमर गाथा स्मृति शेष* *शिक्षा जगत के महानायक पूर्वांचल के मालवीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के दृढ़ इच्छा शक्ति और संघर्ष की अमर गाथा*

 

गरीबी मुफलिसी की चुनौती को स्वीकार कर अपने दृढ़ इच्छा शक्ति कर्तव्य निष्ठा की बदौलत पूर्वांचल में अपने अलग पहचान बनाने वाले महान योद्धा ने बड़े ही खामोशी के साथ 4 अक्टूबर 2018 को दुनिया को अलविदा कह दिये और समाज को नई दिशा देने के लिए अभूत आधारशिला छोड़ गए ।
*इसी आधारशिला को तैयार करने के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष में एक बड़ी दास्तान छुपी हुई है*

सन 1950 ईस्वी में संत कबीर नगर तब बस्ती जिला के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भिटहां में पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी का जन्म हुआ था।
इनके पिता का नाम पंडित अंबिका प्रताप नारायण चतुर्वेदी व माता का नाम श्रीमती चंद्रकली देवी चतुर्वेदी था जब यह मात्र 5 वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहावसान हो गया और उनके बड़े भाई वशिष्ठ मुनि चतुर्वेदी और गोमती प्रसाद चतुर्वेदी व मां के आंचल की छांव में पले बड़े। पंडित शिव नारायण चतुर्वेदी बड़े ही मेधावी विद्यार्थी थे इनकी स्नातक की शिक्षा हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद, और परा स्नातक की शिक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय से, तथा b.ed की शिक्षा रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी से हुई, पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने समय से पहले ही परिवार और समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियां को लेकर चिंतित रहने लगे इसी चिंता वह सोच के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से वंचित होता देख मात्र 30 वर्ष में ही सन 1980 में अपने पैतृक गांव के बगल ग्राम परबतवा में बाबा पर्वत नाथ इंटर कॉलेज की नींव रखी और धीरे-धीरे शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किया गया यह कर बढ़ता गया और सन 2002,03 में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में देखा कि छात्र छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं तो उन्होंने इसी वर्ष में पंडित अंबिका प्रताप नारायण स्नातक उच्चतर महाविद्यालय डुमरी हरिहरपुर संत कबीर नगर जैसे उच्च संस्थान की स्थापना किए। इसके बाद पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगभग संत कबीर नगर जिले में तीन दर्जन से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान उनके द्वारा स्थापित किए गए जिसमें बीए, बीकॉम बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएसी, बीएड, बीपीएड, बीटीसी, एमएड, आज पाठ्यक्रमों की पढ़ाई हो रही है जिसमें जिले के ही नहीं पूरे पूर्वांचल के युवा लाभवंतित हो रहा है।
*संत कबीर नगर जिले में शैक्षणिक क्रांति के बाद पंडित शिव नारायण चतुर्वेदी बस्ती जिले में शिक्षा का अलख जगाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया*
अपने क्षमताओं व संसाधनों एवं अपने दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत वर्ष 2006,07 में बस्ती जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम जामडीह जीएस पीजी कॉलेज की स्थापना किया और धीरे-धीरे बस्ती जिले में उनका एक करवा आगे बढ़ा और कुछ दिनों के अंदर ही बस्ती शहर व शहर से सटे इलाकों में एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना किया और बस्ती जिले में भी शिक्षा की ज्योति जलाकर वहां की शिक्षा के मालवीय कहे जाने लगे।
*राजनैतिक सफर*
पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने तमाम शिक्षण संस्थाओं के साथ ही राजनीति में भी अपनी चमक दिखाई उन्होंने अपने भतीजे दिग्विजय नारायण और विजय चौबे को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और वर्ष 2000 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत उपाध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में अहम भूमिका निभाई इसके बाद वर्ष 2006 में जिले के अपने समय में दिग्गज नेता के पुत्र को ब्लॉक प्रमुख पद पर पूरी तरह से पटकनी देने के बाद पुनः चौबे को ब्लॉक प्रमुख खलीलाबाद की कुर्सी दिलवाएं।
इसके बाद 2010 में उनका राजनीतिक सितारा और चमक और अपने छोटे बेटे राकेश चतुर्वेदी को नाथनगर ब्लॉक जैसे राजनीतिक अखाड़े का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनाएं। आज वह बस्ती लोकसभा सीट के लिए भाजपा से टिकट का प्रबल दावेदार है। और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में खलीलाबाद सदर से अपने भतीजे दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को विधायक बनवाकर अपने राजनीतिक ताकत का लोहा मनवाएं। पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने अपने पीछे छोड़ गए बहुत बड़ा साम्राज्य और भरा पूरा परिवार परिवार के एक साथ चलने की उनकी सोच अंतिम तक कामयाब रही इनके बड़े भाई वशिष्ठ मुनि चतुर्वेदी सह परिवार दिल्ली में रहकर बहुत बड़ा कारोबार करते हैं तथा दूसरे बड़े भाई गोमती प्रसाद चतुर्वेदी रिटायर्ड डाककर्मी है। पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के बड़े बेटे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर और छोटे बेटे अजय प्रताप नारायण उर्फ राकेश चतुर्वेदी एस आर एकेडमी नाथनगर संतकबीरनगर के मैनेजर डायरेक्टर है। इनके तीन पुत्रियां संध्या चतुर्वेदी, कंचन चतुर्वेदी, व कुसुम चतुर्वेदी शादी के बाद अपने ससुराल में इस समय परिषदीय विद्यालयों में शिक्षिका है और बड़ी बहू सविता चतुर्वेदी शिक्षण शिक्षण संस्था के संचालक में अपने पति का हाथ बंटाती हैं तथा छोटी बहू शिखा चतुर्वेदी अपने पति के शिक्षण संस्थान में हाथ बंटाती है।
*संतकबीरनगर में संचालित होने वाले शिक्षण संस्थान*
बाबा पर्वत नाथ इंटर कॉलेज पर्वतों का विश्व नाथ संत कबीर नगर स्थापित 1980,
पंडित अंबिका प्रसाद नारायण किसान इंटर कॉलेज डुमरी हरिहरपुर संतकबीरनगर‌ स्थापित 1996,
जीपीएस बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर स्थापित 1998,
पंडित अंबिका प्रसाद नारायण पीजी कॉलेज डुमरी हरिहरपुर संत कबीर नगर स्थापित 2002, जीपीएस पीजी कॉलेज खलीलाबाद 2004,
बाबा पर्वत नाथ पीजी कॉलेज संत कबीर नगर स्थापित 2005, पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज खलीलाबाद नाथनगर 2006,
शुभी देवी महिला महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर स्थापित 2007,
एबी आर एल पीजी कॉलेज नाथनगर 2006,
शुभ देवी महिला महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर 2007, वीआरएल पीजी कॉलेज गिठनी संत कबीर नगर 2003,
श्रीमती चंद्रावती देवी महाविद्यालय तामेश्वर नाथ संत कबीर नगर 2010,
पंडित रजत डिग्री कॉलेज मझौवा पर्वत विश्वनाथपुर संत कबीर नगर 2012,
पंडित एंबी का प्रताप नारायण चतुर्वेदी महिला पीजी कॉलेज डुमरी हरिहरपुर 2012,
बाबा पर्वत नाथ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र परबता विश्वनाथ संतकबीरनगर 2012,
सूर्य कॉलेज आफ एजुकेशन मीरगंज 2014, 15,
डॉ उदय प्रताप नारायण चतुर्वेदी कॉलेज आफ एजुकेशन विश्वनाथ संत कबीर नगर 2014,
अखंड प्रताप नारायण कॉलेज आफ एजुकेशन संत कबीर नगर 2014,
बाबा पर्वत नाथ बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज पर्वत विश्वनाथपुर संत कबीर नगर 2012,
पंडित अंबिका प्रताप नारायण बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज डुमरी हरिहरपुर संत कबीर नगर 2012, 19,
जीपीएस बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर 2012, 20,
सर होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज नाथनगर संत कबीर नगर 2017,
पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर 2009,
*बस्ती जनपद में संचालित होने वाले शिक्षण संस्थान*
जीपीएस इतना गोत्र महाविद्यालय जामडीह बस्ती 2008,
पूर्वांचल डिग्री कॉलेज मुंडेरवा बस्ती,
पंडित राजन डिग्री कॉलेज पचपेड़िया बस्ती 2012,
राकेश चतुर्वेदी डिग्री कॉलेज दसकोलवा बस्ती 2018,
जी एस बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज जामडीह बस्ती 2018,
रजत राजन महिला बीटीसी कॉलेज पचपेड़िया बस्ती 2014,
पूर्वांचल बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज मुन्देरवा बस्ती 2014,
जीएस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज जमडीह 2017,
पंडित रजत राजन बालिका इंटर कॉलेज पचप्रिया बस्ती 2016,
जीएस इंटर कॉलेज जमद बस्ती 2016,
अजय प्रताप नारायण चतुर्वेदी इंटर कॉलेज दसकोलवा बस्ती 2010,
पंडित राजन लॉ कॉलेज चौबेपुर पचपेड़िया बस्ती 2015,
*अन्य सहयोगी संस्थान*
पंडित राजन ब्रिक फील्ड भेड़िया संत कबीर नगर,
चतुर्वेदी कंस्ट्रक्शन कौशांबी,
चतुर्वेदी इंटरप्राइजेज बस्ती,
चतुर्वेदी कंट्रक्शन एंड माइनिंग डिस्ट्रीब्यूशन गाजियाबाद,
प्रॉपर्टी प्लानिंग और डिस्ट्रीब्यूशन लखनऊ, राजन मेडिसिन एंड सर्जिकल डिस्ट्रीब्यूशन नोएडा, चतुर्वेदी मिक्स प्लांट, चतुर्वेदी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, रजत हाउसिंग नोएडा, लॉयलटर फिलिंग स्टेशन।

  • Related Posts

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    कानपुर में तैनात सीओ पर 100 करोड़ का भ्रष्टाचार केस, गृह विभाग सख्त

    उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी और पीपीएस अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के गंभीर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com